Coronavirus: कोरोना के चलते लम्बे समय से बंद चले आ रहे महाराष्ट्र के स्कूल 24 जनवरी से फिर से खोले जा सकते हैं. राज्य की मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad)ने गुरुवार को कहा कि राज्य में कक्षा एक से 9 तक के स्कूल 24 जनवरी से ऑफलाइन कक्षा सत्र के लिए फिर से खोले जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उन्हें भेजे गए, प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. स्कूल शिक्षा मंत्री (Education Minster) ने कहा कि जल्द ही लिखित निर्देश जारी किया जाएगा.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में जनवरी के पहले सप्ताह में कोरोनो वायरस के मामलों में वृद्धि और ओमिक्रोन के मद्देनजर स्कूल बंद कर दिए गए थे. अभिवावकों और शिक्षकों ने स्कूलों को बंद करने के कदम का कड़ा विरोध करते हुए कहा था कि इसका छात्रों पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ेगा. मुंबई में स्थानीय नागरिक निकाय ने कक्षा 1 से 9 तक के स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद करने की घोषणा की थी.
हालांकि बीएमसी (BMC) के आकलन ने संकेत दिया था कि ओमिक्रोन संक्रमण के मामले बढ़ नहीं रहे हैं. जिसके चलते अधिकारियों ने स्कूलों को फिर से खोलने का प्रस्ताव देने के लिए सोच विचार किया. शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि हमारी एसओपी बहुत सख्त और स्पष्ट हैं. हमने स्कूलों के प्रबंधन को टीकाकरण और स्वच्छता और समय-सारणी तैयार करने के लिए चार दिन का अग्रिम नोटिस दिया है. समय और अन्य आवश्यक निर्णय स्थानीय अधिकारियों द्वारा लिए जाएंगे. बुधवार को उन्होंने कहा था कि राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को उनकी मंजूरी के लिए भेजा गया है.
IBPS SO 2021: आईबीपीएस एसओ 2021 मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 30 को होगी परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI