CLAT 2023 3rd Sample Paper Released: क्लैट 2023 परीक्षा की तैयारी के लिए तीसरा सैम्पल रिलीज कर दिया गया है. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2023 की यूजी और पीजी परीक्षा की तैयारी के लिए ये सैम्पल पेपर जारी कर दिया है. इसकी मदद से अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स तैयारी कर सकते हैं. सैम्पल पेपर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - consortiumofnlus.co.in.


तैयारी में होते हैं मददगार


क्लैट 2023 परीक्षा का सैम्पल पेपर उम्मीदवारों को एग्जाम पैटर्न से परिचय कराने और उनकी तैयारी में मदद के लिए रिलीज किए जाते हैं. कैंडिडेट्स इनसे प्रिपरेशन करके अच्छे अंक पा सकते हैं. क्लैट यूजी 2023 परीक्षा के सैम्पल पेपर में 150 मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस हैं और क्लैट पीजी 2023 परीक्षा के सैम्पल पेपर में 120 एमसीक्यू हैं.


ऐसा होगी मार्किंग


क्लैट 2023 परीक्षा की मार्किंग कुछ इस तरह होगी. हर सही जवाब के लिए एक अंक मिलेगा और हर गलत जवाब के लिए .25 अंक काट लिए जाएंगे. चूंकि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग है इसलिए सावधान रहें और जो आंसर आते हों केवल वे ही अटेम्प्ट करें.


ऐसे डाउनलोड करें सैम्पल पेपर



  • सैम्पल पेपर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी consortiumofnlus.co.in पर.

  • यहां CLAT 2023 नाम की टैब पर जाएं और अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉगइन करें.

  • ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर नोटिफिकेशन सेक्शन में जाएं और CLAT Sample Papers लिंक पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही क्लैट 2023 परीक्षा के सैम्पल पेपर आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

  • यहां से थर्ड सैम्पल पेपर डाउनलोड कर लें और इनसे खूब प्रैक्टिस करें.

  • परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


यह भी पढ़ें: CBSE की फेक डेटशीट हो रही है सर्कुलेट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI