Common Law Admission Test Admit Card 2023: लॉ कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2023 (CLAT 2023) के एडमिट कार्ड कल यानी 06 दिसंबर 2022 दिन मंगलवार को जारी होंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने क्लैट 2023 परीक्षा के लिए अप्लाई किया हो, वे रिलीज होने के बाद कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU Consortium) की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है - consortiumofnlus.ac.in.


इस डेट पर होगा एग्जाम


कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड कल जारी होंगे और परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2022 के दिन किया जाएगा. इस तारीख को परीक्षा दोपहर में दो से चार बजे के बीच आयोजित की जाएगी.


इस बार पहली बार ऐसा हो रहा है कि क्लैट परीक्षा का आयोजन साल में दो बार हो रहा है. हाल ही में क्लैट परीक्षा 2022 कंडक्ट की गई थी और 18 दिसंबर को फिर से एग्जाम आयोजित होगा.


कैसे डाउनलोड करें क्लैट 2023 परीक्षा का एडमिट कार्ड



  • रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ac.in पर.

  • अब क्लैट 2023 सेक्शन में जाएं.

  • यहां एडमिट कार्ड लिंक तलाशें और उस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर अपने डिटेल्स यानी जो जानकारी मांगी जा रही हो, वो डालें और सबमिट कर दें.

  • इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


यहां देखें अन्य जरूरी तारीखें


18 दिसंबर को परीक्षा आयोजित होने के बाद इसी तारीख को प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी जाएगी. कैंडिडेट्स इस पर आपत्ति कर सकते हैं, जिसके बाद 24 दिसंबर को फाइनल आंसर-की जारी होगी. अगले चरण में दिसंबर महीने के आखिरी हफ्ते तक रैंक लिस्ट पब्लिश कर दी जाएगी.


यह भी पढ़ें: इस राज्य में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर निकली 4000 भर्ती 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI