नई दिल्ली: ICSE के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. दसवीं में दो टॉपर हैं. 10वीं में पुणे की मुस्कान अब्दुल्ला ने टॉप किया है तो बेंगलूरु के अश्वन राव भी टॉपर हैं. दोनों को 99.4 फीसद अंक मिले हैं. 12वीं में कोलकाता की अनन्या मैती टॉपर हैं. उन्हें 99.5 फीसद अंक मिले हैं.

ये हैं ISC बोर्ड 12वीं के फर्स्ट टॉपर

  • अनन्या मैती (99.5%) हेरिटेज़ स्कूल कोलकाता
ये हैं ISC बोर्ड 12वीं के सेकेंड टॉपर
  • आयुषी श्रीवास्तव (99.25%) सिटी मॉन्टेसरी स्कूल
  • दीवेश लखोटिया (99.25%) कोलकाता सेंट जेवियर्स
  • रिषिका धरीवाल (99.25%) जुहू
ये हैं ICSE बोर्ड 10वीं के टॉपर
  • मुस्कान अब्दुल्ला (99.4%), पुणे
  • अशविन राव (99.4%), बेंगलुरू
ICSE बोर्ड 10वीं के सेंकेंड टॉपर
  • फैजान (99.2%), मुंबई
  • देवश्री (99.2%), बंगाल
ICSE बोर्ड 10वीं के थर्ड टॉपर
  • मीनाक्षी एस (99.00%), तिरुवनंतपुरम
  • राघव सिंगम (99.00%), पुणे

यहां देखें अपना रिजल्ट

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट cisce.org पर जाकर देख सकते हैं. स्टूडेंट्स के रिजल्ट काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की वेबसाइट पर अप्लोड कर दिए गए हैं.

  • स्टूडेंट्स ऐसे देखें अपना ISC 12वीं और ICSE 10वीं का रिजल्ट
  • स्टूडेंट अपना रिजल्ट और मार्कशीट org पर जाकर देख सकते हैं.
  • वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें.
  • एग्जाम रिजल्ट के ऑप्शन पर जाएं.
  • अपना रोल नंबर डालें.
  • अपना रिजल्ट देखें.
  • आप चाहें तो अपने रिजल्ट की फोटो कॉपी भी ले सकते हैं

CISCE बोर्ड CISCE बोर्ड भारत का एक निजी, गैर-सरकारी शिक्षा बोर्ड है. ये बोर्ड 1956 में एंग्लो-इंडियन शिक्षा के लिए बनाया गया था. CISCE बोर्ड का मुख्यालय नई दिल्ली में है. CISCE बोर्ड भारत में दो परीक्षाएं आयोजित कराता है. इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सैकेण्डरी एजुकेशन ( ICSE) ये परीक्षा 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए होती है. दूसरी परीक्षा इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) है. ये परीक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित कराई जाती है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI