Chhattisgarh High Court District Judge Recruitment 2020: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर ने डिस्ट्रिक्ट जज एन्ट्री लेवल लिखित परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा 19 अप्रैल 2020 दिन रविवार को होनी थी. परीक्षा के स्थगित होने संबंधी नोटिस छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.

यह नोटिस 7 अप्रैल 2020 को जारी किया गया. जिन अभ्यथियों ने डिस्ट्रिक्ट जज एन्ट्री लेवल लिखित परीक्षा 2020 के लिए अपने आवेदन अप्लाई किये थे वे सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट डिस्ट्रिक्ट जज एन्ट्री लेवल परीक्षा 2020 के स्थगित होने संबंधी नोटिस के लिए क्लिक करें. 

नोटिस में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट डिस्ट्रिक्ट जज एन्ट्री लेवल परीक्षा 2020 से संबंधित सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि कोरोना वायरस के देश व्यापी संक्रमण के कारण डिस्ट्रिक्ट जज एन्ट्री लेवल के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा जो कि 19 अप्रैल 2020 को होना निर्धारित थी अब उसे स्थगित कर दिया गया है. इस परीक्षा से संबंधित नई तिथि को बाद में प्रकाशित की जाएगी.

आपको बता दें कि यह परीक्षा दूसरी बार स्थगित की है. इसके पहले यह परीक्षा 29 मार्च 2020 को होनी थी परन्तु कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण अप्लाई करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 14 फरवरी कर दी गई थी. परिमाण स्वरूप परीक्षा तिथि भी 29 मार्च से बढ़ाकर 19 अप्रैल 2020 कर दी गई थी. जिसे अब एक बार फिर अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दी गई है.

विदित हो कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जनवरी में जारी कर जिला जज एंट्री लेवल के कुल 22 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था.

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI