CGPSC AE Admit Card 2022 Released: जिन उम्मीदवारों ने सीजीपीएससी (CGPSC) की इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन किया था, उनके लिए बेहद अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.


CGPSC AE Admit Card 2022: कब होगी परीक्षा
CGPSC राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 का आयोजन 28 अगस्त को किया जाएगा. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी, जो कि सामान्य अध्ययन पेपर 1 होगा. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस एग्जाम में इंजीनियरिंग​​: सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल पेपर 2 से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.


CGPSC AE Admit Card 2022: ये डाक्यूमेंट्स है जरूरी
परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के अलावा वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड या अन्य कोई आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा.


CGPSC AE Admit Card 2022: इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड



  • स्टेप 1: उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर जाकर “राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा -2021 (18-08-2022) का ऑनलाइन प्रवेश पत्र देखने / प्रिंट करने के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार का सीजीपीएससी एई प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.


UPSC Result 2022: UPSC ने जारी किए कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा के नतीजे, इन आसान स्टेप्स की मदद से देखें रिजल्ट


​BPSC Lecturer Results 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किए लेक्चरर भर्ती परीक्षा के परिणाम, ऐसे चेक करें रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI