CFA Level 1 Exam To Go Online: चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट इंस्टीट्यूट ने तय किया है कि सीएफए लेवल 1 परीक्षा साल 2021 से ऑनलाइन मोड में कंडक्ट करायी जायेगी. संस्थान ने घोषणा की है कि सीएफए लेवल 1 एग्जाम को साल 2021 से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में बदल दिया जायेगा. इस बारे में नोटिस में प्रकाशित है कि वर्तमान समय को देखते हुये यह आवश्यक हो गया है कि सीएफए लेवल 1 एग्जाम को भी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में बदल दिया जाये. यही नहीं सीएफए की योजना है कि सीएफए लेवल 1 एग्जाम कंडक्ट कराते समय एग्जाम शिड्यूल को लेकर लचीला रुख अपनाया जायेगा. इस पद्धति से पेपर कराने से रिजल्ट भी जल्दी आ जाने की संभावना काफी बढ़ जायेगी.
क्या हैं नये बदलाव –
सीएफए लेवल 1 एग्जाम में किये गये नये चेंजेंस के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार हैं. सीएफए लेवल 1 सीबीटी एग्जाम एक साल में चार बार कंडक्ट कराया जायेगा, फरवरी, मई, अगस्त और नवंबर के महीने में. योजना है कि यह पेपर कंडक्ट कराने के लिये लोकेशंस की संख्या भी बढ़ायी जाये. पेपर की समयावधि इस बात पर निर्भर करेगी कि कैंडिडेट ने कौन सी एग्जाम सिटी पेपर के लिये चुनी है. सीबीटी मोड में परीक्षा संपन्न कराने की स्थिति में सीएफए लेवल 1 परीक्षा के प्रश्नों की संख्या घटाकर 180 कर दी जायेगी. इस परीक्षा का टोटल टेस्टिंग टाइम 4.5 घंटे रखा गया है जबकि टोटल अप्वॉइंटमेंट टाइम की अगर बात की जाये तो वह 5.5 घंटे तय किया गया है. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि सीएफए टेस्ट को सीबीटी टेस्ट में कनवर्ट करने की योजना अभी फिलहाल लेवल 1 तक ही सीमित रखी गयी है. फिलहाल सीएफए लेवल 2 और 3 के लिये किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गयी है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI