सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका आया है. अगर आप हेल्थ सेक्टर या रिसर्च फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद (CCRH) आपको यह सुनहरा अवसर दे रही है. सीसीआरएच ने ग्रुप A, B और C के तहत कुल 89 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. आवेदन की प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू हो चुकी है और 26 नवंबर 2025 तक चलेगी. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए CCRH की आधिकारिक वेबसाइटों ccrhindia.ayush.gov.in, ccrhonline.in या eapplynow.com के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Continues below advertisement

इस भर्ती अभियान के तहत कई पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इनमें रिसर्च ऑफिसर, जूनियर लाइब्रेरियन, फार्मासिस्ट, एक्स-रे टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), ड्राइवर और जूनियर स्टेनोग्राफर जैसे पद शामिल हैं.

रिसर्च ऑफिसर के पद ग्रुप A के अंतर्गत आते हैं, जबकि फार्मासिस्ट, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, जूनियर लाइब्रेरियन और एक्स-रे टेक्नीशियन ग्रुप B में रखे गए हैं. स्टाफ नर्स, एलडीसी, ड्राइवर और जूनियर स्टेनोग्राफर ग्रुप C श्रेणी में आते हैं.

Continues below advertisement

आवेदन की तारीखें

इस भर्ती के लिए अधिसूचना 5 नवंबर 2025 को जारी हुई थी. ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत भी उसी दिन से हो चुकी है और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 नवंबर 2025 तय की गई है. परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड की जानकारी बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी.

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों के लिए योग्यता अलग-अलग तय की गई है. रिसर्च ऑफिसर (होम्योपैथी) के लिए उम्मीदवार के पास एमडी इन होम्योपैथी की डिग्री होनी चाहिए. रिसर्च ऑफिसर (एंडोक्रिनोलॉजी) पद के लिए जूलॉजी या फार्मेसी में पोस्टग्रेजुएशन, जबकि पैथोलॉजी पद के लिए एमडी इन पैथोलॉजी जरूरी है. असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर (फार्माकोलॉजी) के लिए बॉटनी या संबंधित विषय में पीजी डिग्री मांगी गई है. जूनियर लाइब्रेरियन के लिए लाइब्रेरी साइंस में डिग्री और एक साल का अनुभव जरूरी है.

फार्मासिस्ट बनने के लिए उम्मीदवार ने 12वीं के साथ होम्योपैथी में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया हो. एक्स-रे टेक्नीशियन के लिए एक्स-रे टेक्नोलॉजी सर्टिफिकेट और एक साल अनुभव जरूरी है. मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट पद के लिए लैब साइंस में डिग्री और दो साल अनुभव मांगा गया है. स्टाफ नर्स के लिए बीएससी नर्सिंग या जीएनएम के साथ अनुभव, एलडीसी के लिए 12वीं पास और टाइपिंग का ज्ञान, ड्राइवर के लिए 8वीं पास, वैध ड्राइविंग लाइसेंस और दो साल अनुभव, जबकि जूनियर स्टेनोग्राफर के लिए 12वीं पास और स्टेनो-टाइपिंग दक्षता आवश्यक है.

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट आधारित होगी. उम्मीदवारों को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. जहां जरूरत होगी, वहां स्किल टेस्ट जैसे टाइपिंग या तकनीकी परीक्षण भी लिया जाएगा. इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और अंत में मेडिकल जांच की जाएगी. इन सभी चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों को फाइनल सिलेक्शन लिस्ट में जगह मिलेगी.

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 500 रखा गया है. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में ही किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले CCRH की वेबसाइट ccrhindia.ayush.gov.in या ccrhonline.in पर जाएं.
  • वहां Recruitment सेक्शन में जाएं और “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें.
  • मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें.
  • पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद पीडीएफ डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट निकालें. यह भी पढ़ें - AIIMS दिल्ली में निकली कई पदों पर भर्ती, जानें कौन और कब तक कर सकते हैं आवेदन

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI