CBSE Single Girl Child Scholarship 2023 Registration Begins: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई की सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. ऐसा करने के लिए उन्हें सीबीएसई की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता ये है – cbse.gov.in. इसके अलावा scholarship.cbse@nic.in पर भी जा सकते हैं. आवेदन से पहले एलिजबिलिटी क्राइटेरिया ठीक प्रकार चेक कर लें.


कौन कर सकता है आवेदन


जैसा कि नाम से ही साफ है ये स्कॉलरशिप केवल उन कैंडिडेट्स के लिए है जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. बाकी एलिजबिलिटी इस प्रकार है.



  • इस स्कॉलरशिप का फायदा केवल वही कैंडिडेट उठा सकते हैं जिन्होंने सीबीएसई से ही क्लास दसवीं पास की है.

  • इसके साथ ही कैंडिडेट ने सीबीएसई बोर्ड दसवीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक पाए हों, यह भी जरूरी है.

  • तीसरी शर्त यह है कि कैंडिडेट आगे की पढ़ाई यानी क्लास ग्यारहवीं और बारहवीं भी सीबीएसई से एफिलेटेड स्कूल से कर रही हो.

  • चौथी और आखिरी कंडीशन यह है कि जिस स्कूल में कैंडिडेट पढ़ाई कर रही है उसकी एकेडमिक ईयर के दौरान मंथली ट्यूशन फीस 1500 रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.


क्या है लास्ट डेट


सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 18 अक्टूबर 2023 है. इसके तहत सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को महीने के 500 रुपये आर साल के 6000 रुपये मिलते हैं. इस प्रकार दो साल में 12000 रुपये दिए जाते हैं.


रिन्यू करा लें स्कॉलरशिप


सीबीएसई ने जारी नोटिस में ये भी साफ किया है कि साल 2023 की स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही साल 2022 की स्कॉलरशिप को रिन्यू कराने के लिए भी आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. 


यह भी पढ़ें: SSC CGL टियर I परीक्षा के नतीजे घोषित 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI