केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने को कक्षा 10वीं, 12वीं के सैंपल पेपर्स और टर्म 1 परीक्षा 2021-22 के लिए मार्किंग स्कीम जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर सैंपल पेपर्स चेक कर सकते हैं. बोर्ड एक नए पैटर्न में सीबीएसई कक्षा 10वीं और12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 आयोजित करेगा.

टर्म 1 परीक्षा नवंबर-दिसंबर में होगी आयोजित

सीबीएसई के अनुसार, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021-22 दो टर्म्स में आयोजित की जाएगी और प्रत्येक सेशन में सिलेबस का 50 प्रतिशत शामिल होगा. सीबीएसई ने घोषणा की है कि टर्म I परीक्षा नवंबर-दिसंबर में आयोजित की जाएगी, जबकि टर्म II एग्जाम मार्च-अप्रैल में आयोजित किया जाएगा. सीबीएसई ने प्रत्येक टर्म के लिए परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया है. टर्म I परीक्षा में मल्टीपल च्वाइस प्रश्न होंगे (MCQs). परीक्षा 90 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. जबकि टर्म II परीक्षा में शॉर्ट एंड लॉन्ग आंसर टाइप के प्रश्न होंगे और यह दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी.

10वीं-12वीं सैंपल पेपर्स डाउनलोड कैसे करें

  • आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर, "टर्म 1 परीक्षा 2021-22 के लिए कक्षा X और XII के सैंपल पेपर्स" पर क्लिक करें.
  • 10वीं कक्षा के सैंपल पेपर्स के लिए http:cbseacademic.nic.in/SQP_CLASSX_2021-22.html” और 12वीं क्लास के सैंपल पेपर्स डाउनलोड करने के लिए http://cbseacademic.nic.in/SQP_CLASS_2021-22.html” पर क्लिक करें. 
  • सब्जेक्ट वाइज सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम चेक करें.
  • डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट लेकर रख लें

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. 

ये भी पढ़ें

IGNOU में अब AICTE अप्रूव्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

ICAR AIEEA Admit Card 2021: ICAR ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन इन एग्रीकल्चर 2021 के हॉल टिकट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI