नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बुधवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हालात के कारण कक्षा एक से आठवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का निर्देश दिया.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ''कोरोना वायरस के कारण मौजूदा हालात के मद्देनजर मैंने सीबीएसई को कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने की सलाह दी है''

उन्होंने कहा कि कक्षा नौवीं और 11 वीं के छात्र-छात्राओं को स्कूलों में अब तक हुए मूल्यांकन के आधार पर प्रोन्नत किया जाएगा. इस बार प्रोन्नत नहीं हुए छात्र स्कूल स्तर पर ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं.

निशंक ने ट्वीट कर बताया, ''कक्षा नौवीं और 11 वीं में पढ़ कर रहे छात्र-छात्राओं को अब तक हुए प्रोजेक्ट, समय-समय पर होने वाली परीक्षाएं, आदि के मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा/दर्जे में प्रोन्नत किया जाएगा. इस बार प्रोन्नत नहीं होने वाले छात्र स्कूल स्तर पर ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षाओं में बैठ सकते हैं.''

बता दें इस वक्त कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को समाप्त होगी. ऐसे में सभी स्कूल, कॉलेज बंद हैं. साथ ही देशभर में कई प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. इससे पहले कई राज्य सरकारें भी आठवीं कक्षा तक के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रोन्नत करने का ऐलान कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें:

Maharashtra Postal Circle Result: महाराष्ट्र ग्रामीण डाक सेवक परीक्षा परिणाम हुआ जारी, ऐसे करें चेक PSEB 10th 12th Exam: कोरोना वायरस के कारण पंजाब बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फिर हुई स्थगित

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI