CBSE Launches Online Training Course: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने टीचर्स और स्कूल लीडर्स के लिए ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग कोर्स लॉन्च किया है. यूनियन ह्यूमन रिसोर्स डेवलेपमेंट मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने कल इस कोर्स को लॉन्च किया. यह एक इंटरेक्टिव ऑनलाइन कोर्स है जो एक्सपेरिमेंटल लर्निंग पर बेस्ड है. इस कोर्स को सीबीएसई ने टाटा ट्रस्ट के साथ मिलकर डेवलेप किया है. यह कोर्स एमएचआरडी के डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘दीक्षा’ पर उपलब्ध है. इस कोर्स की खास बात यह है कि इसे करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है और इसे कुछ सिंपल स्टेप्स के माध्यम से ज्वॉइन किया जा सकता है.
ऐसे करें ज्वॉइन –
टीचर्स को यह कोर्स ज्वॉइन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
सबसे पहले नीचे बताए गए लिंक पर जाकर अपने एंड्रॉएड स्मार्ट फोन में दीक्षा ऐप डाउनलोड करें. इसके लिए इस लिंक पर क्लिक करें - http://bit.ly/cbse-diksha.
अगले स्टेप में आपको साइन-इन करना है. इसके लिए अगर आपके पास पहले से दीक्षा एकाउंट हो तो उसका प्रयोग करें. नहीं है तो अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का यूज़ करके एकाउंट बना लें या फिर अपने गूगल एकाउंट से भी साइन-इन कर सकते हैं.
दीक्षा मोबाइल एप्लीकेशन यूज़ करके क्यूआर कोड स्कैन करें.
या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके दीक्षा मोबाइल एप्लीकेशन को अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर भी खोल सकते हैं. इसके लिए इस पर क्लिक करें - https://bit.ly/cbse-explrn-wb.
इतना करते ही आपकी ज्वॉइनिंग कंप्लीट हो जाएगी.
कोर्स कंप्लीट करने पर मिलेगा सर्टिफिकेट –
टीचर्स को कोर्स पूरा करने के बाद कोर्स कंप्लीशन सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा. वे इस सर्टिफिकेट को 10 जुलाई से दीक्षा ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं. यही नहीं सीबीएसई ने हब लीडर्स के लिए रीज़नल वेबिनार्स भी प्लान किए हैं. इसके डिटेल सीबीएसई – सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द्वारा शेयर किए जाएंगे. इसके साथ ही कोई भी जानकारी विस्तार से पाने के लिए स्कूल्स अपनी क्वेरी इस ईमेल एड्रेस पर भेज सकते हैं - support@diksha-ncte.freshdesk.com.
IAS Success Story: बिना कोचिंग के पहले ही प्रयास में अरुण राज बने IAS ऑफिसर, आईआईटी और यूपीएससी साथ किए पास Sarkari Naukri LIVE Updates: रेलवे में 10वीं पास उम्मीदवारों के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जानिए डिटेल्सEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI