CBSE New Sample Papers Released For 10th & 12th: सीबीएसई बोर्ड ने साल 2024 के पेपर पैटर्न में कई बड़े बदलाव किए हैं. इन्हें समझाने के लिए नये सैम्पल पेपर के सेट रिलीज किए गए हैं. इन सैम्पल पेपर्स की सहायता से कैंडिडेट्स जान सकते हैं कि इस साल की परीक्षा में किस प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे और उनकी मार्किंग स्कीम क्या रहेगी. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने नये सैम्पल वेबसाइट पर जारी किए हैं. इस बार का सबसे बड़ा बदलाव ये है कि अब 50 प्रतिशत सवाल कंपीटेंसी बेस्ड होंगे.


यहां से करें चेक


वे छात्र जो इस साल की परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता ये है – cbseacademic.nic.in.


क्या हैं बड़े बदलाव


अगर नये परीक्षा पैटर्न की बात करें तो अब ज्यादा एनालिटिकल, कॉन्सेप्ट बेस्ड सवाल आएंगे. एमसीक्यू, शॉर्ट आंसर्स और लॉन्ग आंसर्स सभी में सवालों की वैरायटी यही रहेगी. करीब-करीब 50 प्रतिशत सवाल एमसीक्यू और एक से दो मार्क्स के रूप में बदल दिए गए हैं. वेबसाइट से आप सैम्पल पेपर और मार्किंग स्कीम दोनों चेक कर सकते हैं.


ऐसे करें डाउनलोड



  • नये सैम्पल पेपर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cbseacademic.nic.in पर.

  • यहां होमपेज पर Question Bank नाम का सेक्शन तलाशें और उस पर क्लिक करें.

  • यहां से Additional Practice Questions पर जाएं और क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको एडिशनल प्रैक्टिस क्वैश्चंस दिख जाएंगे.

  • यहां से इन्हें सबजेक्ट के मुताबिक डाउनलोड कर लें और चेक कर लें.

  • अब आप जान सकते हैं कि इस बार किस तरह के सवाल आएंगे.


मिलेगी मदद


कुछ ही महीनों में प्री बोर्ड एग्जाम शुरू होने वाले हैं. ये एकदम सही मौका है जब कैंडिडेट्स सैम्पल पेपर डाउनलोड करके, नये पैटर्न को न केवल समझ सकते हैं बल्कि उसके हिसाब से तैयारी भी कर सकते हैं. लेटेस्ट अपडेट के लिए वेबसाइट देखते रहें. 


यह भी पढ़ें: रीट परीक्षा के फाइनल नतीजे घोषित 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI