CBSE Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड {सीबीएसई} ने 2021की परीक्षा में सबसे पहले स्किल विषयों की परीक्षा उसके बाद नॉन स्किल सब्जेक्ट की परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया है. सीबीएसई के अनुसार कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं में पहले उन विषयों की परीक्षा ली जायेगी. जिसमें स्टूडेंट्स कम हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के शेड्यूल में पहले स्किल विषयों को शामिल किया जायेगा. उसके बाद मुख्य विषयों की परीक्षा ली जायेगी. इसके लिए बोर्ड ने गाइड लाइन भी जारी कर दी है.
सीबीएसई बोर्ड कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं को मिलाकर करीब 100 से अधिक स्किल विषय हैं. चूँकि इन विषयों में स्टूडेंट्स की संख्या कम होती है इस लिए इन विषयों की परीक्षा पहले ली जायेगी.
विदित है कि सीबीएसई बोर्ड ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए शिक्षकों के लिए गाइड लाइन जारी की है. बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2021 से शुरू हो सकती है. बोर्ड ने शिक्षकों को सब्जेक्ट वाइज मार्क्स, पास परसेंटेज के साथ प्रोजेक्ट वर्क और प्रायोगिक परीक्षा की जानकारी दी. है. परीक्षा के साथ अंकों को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है.
प्राइवेट स्टूडेंट्स की प्रायोगिक परीक्षाएं क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा होंगी आयोजित
सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक़ प्राइवेट स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल परीक्षाएं क्षेत्रीय कार्यालय आयोजित करेगा. इन स्टूडेंट्स की परीक्षाएं भी 1 जनवरी 2021 से 8 फरवरी 2021 तक होंगी. प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीखों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जायेगा. परीक्षा की तारीख खत्म होने के बाद स्कूल प्रैक्टिकल मार्क्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नहीं डाल सकेंगें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI