CBSE CTET 2021 Exam Paper-1 & 2 Answer Key: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की {CTET Answer Key 2021} जारी कर सकता है. हालांकि CBSE CTET 2021 आंसर की जारी करने को लेकर सीबीएसई ने कोई ऑफिशियल तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन CTET 2021 की आंसर की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की जायेगी. इसके जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपनी आंसर की बोर्ड द्वारा जारी आंसर की से मिलान कर सकते हैं. सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET 2021) की परीक्षा रविवार, 31 जनवरी, 2021 को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा (CTET 2021) देशभर के 135 शहरों में आयोजित की गई थी.


CTET 2021 Exam Paper-1 & 2 Answer Key जारी होने के ये हैं संकेत


ऐसी संभावना है कि सीबीएसई आज CTET 2021 Exam Paper-1 & 2 Answer Key जारी कर देगा. इस संभावना का आधार यह है कि सीबीएसई ने इसके पहले हुई सीटीईटी परीक्षाओं की प्रोविजनल आंसर की परीक्षा संपन्न होने के 10 दिनों तक आंसर की जारी कर देता है. इसी लिए इस बार भी यह संभावना की जारा रही है कि प्रोविजनल आंसर की आज जारी हो.


सीटीईटी प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपनी आपत्ति 3 दिनों तक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए भेज सकते हैं. बोर्ड को प्राप्त सभी आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की और मार्च में रिजल्ट जारी किया जाएगा.


CTET 2021 परीक्षा का आयोजन रविवार 31 जनवरी, 2021 को देशभर के 135 शहरों में किया गया था. परीक्षा कोरोना वायरस कोसिद-19 के संक्रमण से बचाने के लिए जारी गाइडलाइन्स के साथ सोशल डिस्‍टेंसिंग और अन्‍य नियमों के मुताबिक़ आयोजित की गई थी. CTET 2021 आंसर की जारी होने के बाद सीईटीई 2021 के रिजल्‍ट जारी किये जायेंगें. जो कैंडिडेट्स पेपर-1 में क्वालीफाई होंगे, वे कक्षा 1 से 5 तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाने के योग्य होंगे. जो कैंडिडेट्स पेपर-2 को क्वालीफाई करेंगे वे कक्षा 6 से 8 तक के स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए योग्य होंगें.




CTET 2021 की परीक्षा दो चरणों में 31 जनवरी 2021 को देश के 135 शहरों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में करीब 22 लाख कैंडिडेट्स CTET 2021 परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 12 लाख पेपर 1 के लिए और करीब 10 लाख स्टूडेंट्स पेपर 2 के लिए उपस्थित हुए थे.


सूत्रों के मुताबिक़ CBSE सभी उम्मीदवारों के लिए डिजी लॉकर (Digi Locker) के माध्यम से डिजिटल मार्क शीट (CTET 2021 Digital Marks Sheet) और सर्टिफिकेट (CTET 2021 Certificate) जारी करेगा. कैंडिडेट्स अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपने CTET 2021 मार्क्स शीट और सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेगे.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI