CBSE Compartment Exam 2020 Application Process Begins: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने क्लास दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन विंडो खोल दी है. सीबीएसई बोर्ड के वे स्टूडेंट्स जो एक या अधिकतम दो विषयों में फेल हों, वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन तरीका अपनाना होगा. आवेदन करने के लिए सीबीएसई द्वारा ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो खोल दी गयी है. कैंडिडेट अंतिम तिथि का खास ख्याल रखें. इस परीक्षा के लिए केवल 20 अगस्त 2020 के शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकते हैं. रेग्यूलर कैंडिडेट आवेदन करने के लिए अपने स्कूल में संपर्क कर सकते हैं, जबकि प्राइवेट स्टूडेंट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – cbse.nic.in. इस वेबसाइट के माध्यम से वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं.


सितंबर में संभावित परीक्षा –


सीबीएसई बोर्ड ने कुछ दिनों पहले यह साफ कर दिया था कि हालात जैसे भी हों पर सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षाएं जरूर आयोजित होंगी. जहां कुछ बोर्ड्स ने अपने यहां की परीक्षाएं कोरोना के कारण कैंसिल कर दी हैं वहीं सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया था. इस बाबत सीबीएसई का दूसरा फैसला यह आया कि कंपार्टमेंट परीक्षा सितंबर के महीने में आयोजित हो सकती है. हालांकि परीक्षा तिथि के बारे में बोर्ड ने अभी कोई जानकारी प्रेषित नहीं की है लेकिन यह साफ हो गया है कि परीक्षा सितंबर के महीने में होगी.


फीस जमा होने पर ही होगा आवेदन पूरा –


सीबीएसई बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा से जुड़ा दूसरा अहम बिंदु यह है कि जब तक कैंडिडेट कंपार्टमेंट परीक्षा के आवेदन के साथ फीस जमा नहीं कर देते तब तक उनका आवेदन पूरा नहीं माना जाएगा. इसलिए कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे फॉर्म भरने के साथ ही फीस भी जमा कर दें.


कंपार्टमेंट परीक्षा के आयोजन का विरोध स्टूडेंट्स द्वारा जमकर किया गया था लेकिन बोर्ड ने इस बारे में किसी की नहीं सुनी और अपने फैसले पर अडिग रहा. इस साल क्लास 12 में करीब 87,651 स्टूडेंट्स और क्लास 10 में 1,50,198 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आयी है. उम्मीद है ये सभी स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई करेंगे.


Symbiosis SLAT रिजल्ट 2020 हुआ घोषित, ऐसे डाउनलोड करें अपना Scorecard

BSE Odisha ने घोषित किया OSSTET 2019-20 परीक्षा का रिजल्ट, इस वेबसाइट पर करें चेक

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI