केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के लाखों छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम 2021 की घोषणा किए जाने का इंतजार कर रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम 31 जुलाई 2021 तक घोषित कर दिया जाएगा. रिजल्ट डिक्लेयर किए जाने के बाद सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर चेक किया जा सकेगा.


इस साल  कोविड -19 महामारी के कारण CBSE कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी. छात्रों का इवैल्यूएशन ऑल्टरनेटिव असेसमेंट मैथड के आधार पर किया जाना है.


CBSE 12वीं कक्षा का इवैल्यूएशन क्राइटेरिया


सीबीएसई ने स्कूलों से स्कूल प्रिंसिपल की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय रिजल्ट कमेटी गठित करने के निर्देश दिए थे. समिति सीबीएसई द्वारा तय की गई मार्किंग स्कीम के आधार पर सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 के परिणाम तैयार करेगी और आईटी टीमों की मदद से सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड करेगी. जिसके बाद परिणाम 31 जुलाई तक जारी किया जाएगा.


सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 के रिजल्ट इवैल्यूएशन के लिए  सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षाओं को अधिकतम वेटेज देने का फैसला किया है, जिसमें प्री-बोर्ड, यूनिट टेस्ट या मिड-टर्म शामिल हैं. इसमें 80 अंक होंगे. इसके साथ सीबीएसई ने प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 20 अंक आवंटित किए हैं. जिन विषयों में थ्योरी के लिए 70 मार्क्स दिए गए हैं, उनके अनुसार प्रैक्टिकल मार्क्स में बदलाव किया जाएगा. गौरतलब है कि सीबीएसई इस साल कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा.


CBSE 10वीं कक्षा का इवैल्यूएशन क्राइटेरिया


सीबीएसई कक्षा 10 के अंकों की गणना कुल 100 अंकों के लिए की जाएगी जिसमें 20 मार्क्स इंटरनल असेसमेंट पर आधारित होंगे और 80 मार्क्स स्कूल द्वारा पूरे वर्ष में आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में उनके प्रदर्शन के आधार पर होंगे. 80 मार्क्स को तीन सेक्शन में विभाजित किया जाएगा जिसमें पीरियोडिक / यूनिट टेस्ट के लिए 10 मार्क्स, हाफ ईयरली / मध्यावधि परीक्षा के लिए 30 मार्क्स और प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए 40 मार्क्स शामिल हैं.


जो छात्र अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं होंगे  उन्हें महामारी की स्थिति सामान्य होने पर लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी.


CBSE 2021-22 स्पेशल असेसमेंट स्कीम


गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हाल ही में 2021-22 सेशन के लिए कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक स्पेशल असेसमेंट स्कीम की घोषणा की है. नए क्राइटेरिया के अनुसार एकेडमिक ईयर 2021-22 के पाठ्यक्रम को दो टर्म में डिवाइड किया जाएगा. प्रत्येक टर्म में 50 प्रतिशत सिलेबस कवर किया जाएगा. सीबीएसई की पहली टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर में होगी, जबकि दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएगी.


ये भी पढ़ें


MPPSC Assistant Manager Recruitment 2021: मध्य प्रदेश में असिस्टेंट मैनेजर के कई पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें डिटेल


IAS Success Story: यूपीएससी के लिए बैंक की नौकरी छोड़ी, 2 साल तक बच्चे से दूर रहकर अनु कुमारी ने हासिल की सफलता


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI