CBSE Board 10th, 12th Result 2023 Websites List: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के नतीजे जल्द ही रिलीज किए जा सकते हैं. इस बारे में ताजा अपडेट ये है कि रिजल्ट रिलीज होने के पहले नतीजे जारी होने की तारीख रिलीज होगी. इसलिए कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे ताजा जानकारियों के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. यहां हम वो तरीके शेयर कर रहे हैं जिनके द्वारा रिजल्ट देखा जा सकता है.


ये रही रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट्स की लिस्ट


आप इनमें से किसी भी वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


cbse.gov.in


results.cbse.nic.in


cbse.nic.in


results.nic.in


results.gov.in


वेबसाइट के अलावा यहां से देखें रिजल्ट


सीबीएसई बोर्ड ने कुछ मोबाइल एप्लीकेशंस की सूची दी है जिनके माध्यम से कैंडिडेट्स मार्कशीट और दूसरे जरूरी रिजल्ट रिलेटेड डॉक्यूमेंट्स चेक कर सकते हैं. ये कुछ मोबाइल एप्लीकेशन के नाम हैं.


डिजिलॉकर


उमंग


डिजीरिजल्ट्स


एसएमएस ऑर्गेनाइजर ऐप


ऑफलाइन ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट


बिना इंटरनेट के भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं. इसके लिए आप एसएमएस और आईवीआरएस फैसिलिटी का इस्तेमाल कर सकते हैं.


आईवीआरएस नंबर – ये वो सुविधा होती है जिसके माध्यम से कैंडिडेट्स ऑफिशियल आईवीआरएस नंबर्स पर कॉल करके सीबीएसई रिजल्ट जान सकते हैं. अगर आप दिल्ली से हैं तो 24300699 नंबर पर कॉल करें और अगर दिल्ली के बाहर के हैं तो 011 – 24600399 पर कॉल करें.


एसएमएस सर्विस – सीबीएसई ने एसएमएस सर्विस पिछले कुछ समय से बंद कर दी थी. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर सर्विस शुरू होती है तो इसका फायदा उठाने के लिए आपको फोन से टाइप करना होगा – cbse10 (roll no) (school no)(center no) और भेज दें 7738299899 पर.


यह भी पढ़ें: ये तीन वेबसाइट आपको दिला सकती हैं विदेश मे नौकरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI