CBSE Board 10th-12th Result 2023 Latest Update: सीबीएसई बोर्ड के लाखों छात्रों को दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट रिलीज होने का इंतजार है. आए दिन इस बारे में कोई न कोई गलत जानकारी सोशल मीडिया पर फैलती रहती है. कल ही सीबीएसई रिजल्ट रिलीज को लेकर फेक नोटिस वायरल हो गया. इस नोटिस में कहा गया था कि सीबीएसई दसवीं और बारहवीं के नतीजे आज यानी 11 मई के दिन जारी होंगे. हालांकि बाद में सीबीएसई ने इसका खंडन किया और ये साफ हुआ कि ये नोटिस फर्जी है. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि रिजल्ट रिलीज को लेकर आने वाली केवल उन खबरों पर ही यकीन करें जो किसी विश्वसनीय श्रोत से आएं. बेहतर होगा कि समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


क्या इस हफ्ते आ सकते हैं नतीजे? 


सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजों को लेकर ताजा अपडेट ये है कि रिजल्ट इसी हफ्ते रिलीज हो सकता है. जारी होने के बाद परिणाम सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा उमंग एप्लीकेशन से लेकर डिजिलॉकर तक पर देखे जा सकते हैं. रिजल्ट रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए और इस बारे में लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए आप सीबीएसई की इन आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं –


cbse.nic.in


cbseresults.nic.in


results.nic.in


result.cbse.nic.in


cbse.gov.in


क्या कहना है बोर्ड का


हाल ही में बोर्ड ने डिजिलॉकर से मार्कशीट डाउनलोड करने से संबंधित एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में ये व्यवस्था करने की बात कही गई है जिसके तहत डिजिलॉकर का एकाउंट ऑपरेट करने के लिए कैंडिडेट्स को एक 6 डिजिट के सिक्योरिटी पिन कि जरूरत पड़ेगी. ये पिन बोर्ड देगा और ये कैंडिडेट्स की प्राइवेसी के लिए है. इस नोटिस में बोर्ड ने एक लाइन में ये बात कही है कि नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे. इसे पढ़कर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि हो सकता है परिणाम इसी हफ्ते आ जाएं.


यहां देखें नोटिस. 


यह भी पढ़ें: UPSC एग्जाम कैलेंडर 2024 जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI