CBSE Class 9 & 11 Registration Last Date Extended Again: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सीबीएसई 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट एक बार फिर से आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक आवेदन न कर पाए हों, वे मौके का फायदा उठाएं और फॉर्म भर दें. सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक अब 10 नवंबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.


इस तारीख के बाद लगेगी लेट फीस


सीबीएसई नौवीं और ग्यारहवीं के रजिस्ट्रेशन के लिए अब 10 नवंबर तक का मौका है. इस दौरान लेट फीस नहीं लगेगी. इसके बाद भी पंजीकरण कराया जा सकता है. इसके लिए आपको लेट फीस देनी होगी. लेट फीस के साथ 11 नवंबर 2023 से 18 नवंबर 2023 के बीच रजिस्ट्रेशन हो सकते हैं.


यहां जमा करना होगा डाटा


सीबीएसई क्लास नौंवी और ग्यारहवीं के रजिस्ट्रेशन 2024 का डाटा परीक्षा संगम पोर्टल पर सबमिट किया जाएगा. ऐसा करने के लिए परीक्षा संगम पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – parikshasangam.cbse.gov.in.


दो बार बढ़ चुकी है लास्ट डेट


बता दें कि सबसे पहली बार सीबीएसई नौंवी और ग्यारहवीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट 6 अक्टूबर थी जिसे आगे बढ़ाकर 25 अक्टूबर कर दिया गया था. अब एक बार फिर से इस तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है और अब 10 नवंबर तक आवेदन हो सकते हैं.


जल्द जारी होगी डेटशीट


बता दें कि सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा की डेटशीट भी जल्द रिलीज की जाएगी. एक बार जारी होने के बाद इसे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in से देखा जा सकता है. अभी जो रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं वे दसवीं और बारहवीं के लिए एडवांस पंजीकरण हैं. इससे साफ ह जाता है कि अगले साल कितने स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: इस तारीख से होंगी यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI