CBSE Board Class 10th Exams 2024 Time Table: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं कुछ ही दिनों में शुरू हो जाएंगी. जो स्टूडेंट्स इस साल के एग्जाम में भाग ले रहे हैं इस समय वे अपनी तैयारियों के अंतिम पड़ाव पर होंगे. रिवीजन चल रहा होगा और इस काम के लिए डेटशीट देखना जरूरी हो जाता है. जो पेपर पहले हैं, उनका रिवीजन उसी हिसाब से प्लान करना होता है. ठीक इसी तरह आखिर के पेपरों के लिए शेड्यूल बनाना होता है. आज देखते हैं सीबीएसई बोर्ड दसवीं परीक्षा 2024 का कंप्लीट शेड्यूल.


इन डेट्स पर होंगे एग्जाम


सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित होंगी. 15 फरवरी से शुरू होकर एग्जाम 13 मार्च तक चलेंगे. किस दिन कौन से विषय का पेपर है, उसका कोड क्या है और परीक्षा की टाइमिंग क्या रहेगी, जानते हैं ऐसे ही सवालों के जवाब. पेपर की टाइमिंग विषय के हिसाब से 10.30 से 12.30 और 10.30 से 1.30 रहेगी.


ये रही डेटशीट


15 फरवरी 2024 – राय, गुरुंग, तमांग, शेरपा और पेंटिंग.


16 फरवरी 2024 – सिक्योरिटी, ऑटोमोटिव, इंट्रोडक्शन टो फाइं मार्केट्स, इंट्रोडक्शन टू टूरिज्म, ब्यूटी एंड वेलनेस, एग्रीकल्चर, फूड प्रोडक्शन, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशंस, बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, मार्केटिंग एंड सेल्स, एपारेल, मल्टी-मीडिया, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर, डेटा साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन.


17 फरवरी 2024 – हिंदुस्तानी म्यूजिक (034, 035, 036), एलिमेंट्स ऑफ बुक कीपिंग एंड एकाउंटेंसी.


19 फरवरी 2024 – संस्कृत (कम्यूनिकेटिव), संस्कृत.


20 फरवरी 2024 – उर्दू कोर्स – ए, बंगाली, तमिल, तेलगू, मराठी, गुजराती, मणिपुरी, फ्रेंच, उर्दू कोर्स – बी.


21 फरवरी 2024 – हिंदी कोर्स – ए, हिंदी कोर्स – बी.


23 फरवरी 2024 – नेशनल कैडेट कॉर्प्स, तेलगू-तेलांगना, बोडो, तांगखुल, जापानी, भूटिया, स्पैनिश, कश्मीरी, मिज़ो, बहासा मेलायू, तिब्बती.


24 फरवरी 2024 – पंजाबी, सिंधी, मलयालम, उड़िया, असामी, कन्नड़, कोकबोरोक.


26 फरवरी 2024 – इंग्लिश (कम्यूनिकेटिव), इंग्लिश (लैंग्वेज एंड लिटरेचर).


28 फरवरी 2024 – एलिमेंट्स ऑफ बिजनेस, हेल्थ केयर, रिटेल.


2 मार्च 2024 – साइंस


4 मार्च 2024 – होम साइंस, मल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स.


5 मार्च 2024 – अरेबिक, जर्मन, रशियन, पर्सियन, नेपाली, लिंबू, लेपचा, थाई, कारनेटिक म्यूजिक (031, 032, 033).


7 मार्च 2024 – सोशल साइंस.


11 मार्च 2024 – मैथ्स स्टैंडर्ड, मैथ्स बेसिक.


13 मार्च 2024 – कंप्यूटर एप्लीकेशंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस. 


यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 222 पदों पर निकली भर्ती, ये करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI