CBSE Board Exam 2024 New Pattern According to NEP 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने क्लास 10वीं और 12वीं की एसेसमेंट स्कीम में बदलाव किया है. ये बदलाव अगले साल की परीक्षा यानी एकेडमिक ईयर 2024 के लिए ही है. इसके तहत एग्जाम में अब मल्टीपल च्वॉइस क्वैश्चंस की संख्या बढ़ायी जाएगी और लांग तथा शॉर्ट क्वैश्चन आंसर को कम वेटेज दिया जाएगा. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में सीबीएसई ऑफिशियल्स का कहना है कि ये बदलाव नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 की तर्ज पर किए गए हैं.


केवल इस साल तक सीमित रह सकता है बदलाव


सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं के परीक्षा पैटर्न और एसेसमेंट स्कीम में हुआ ये बदलाव केवल इस साल तक सीमित रह सकता है. इसके बाद नेशनल क्यूरीकुलम फ्रेमवर्क (NCF) के मुताबिक पैटर्न को फिर से डिजाइन किया जा सकता है.


कंपीटेंसी बेस्ड सवालों पर किया जाएगा फोकस


नेशनल एजुकेशन पॉलिसी इस बात पर जोर देती है कि लर्निंग को अधिक फोकस्ड होना चाहिए जिससे बच्चे की क्रिएटिव और क्रिटिकल थिंकिंग को निखारा जा सके. इससे बच्चे 21वीं सदी में आने वाली चुनौतियों को और अच्छे से संभाल पाएंगे. परीक्षा पैटर्न में जो बदलाव किए जा रहे हैं वे बच्चों की कंपीटेंसी बढ़ाने के लिए हैं इसलिए कंपीटेंसी बेस्ड सवालों पर फोकस किया जाएगा.


किसे मिलेगा कितना वेटेज


ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल अब एमसीक्यू होंगे जिन्हें 20 प्रतिशत वेटेज दिय जाएगा. शॉर्ट और लांग आंसर टाइप क्वैश्चन का वेटेज 40 प्रतिशत से कम करके 30 प्रतिशत कर दिया गया है. सवालों का पैटर्न ऐसा होगा जिसमें सोर्स बेस्ड इंटीग्रेटेड सवाल आएंगे, केस पर आधारित सवाल आएंगे. कुल मिलाकर बच्चों की क्रिटिकल थिंकिंग को बढ़ावा देने वाले सवाल ज्यादा पूछे जाएंगे.


वहीं 12वीं में 40 प्रतिशत सवाल कंपीटेंसी बेस्ड होंगे और एमसीक्यू के फॉर्म में आएंगे. पिछले सेशन में ऐसे सवालों को 30 प्रतिशत वेटेज दिया गया था. पिछले साल की तुलना में जब लांग और शॉर्ट आंसर टाइप क्वैश्चन को 50 प्रतिशत वेटेज दिया जाता था उसे इस साल कम करके 40 प्रतिशत कर दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें: GAIL में चल रही है भर्ती, जल्द करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI