सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के नतीजे शुक्रवार की दोपहर जारी कर दिए गए. लेकिन, इस साल टॉपर्स की मेरिट लिस्ट का एलान नहीं किया गया है. इस बार कुल 12 लाख 96 हजार 318 छात्रों ने 99.37% पासिंग प्रतिशत के साथ कक्षा 12 की परीक्षा पास की है. सिर्फ केन्द्रीय विद्यालय के ही 100 फीसदी छात्र पास हो पाए हैं. कुल छात्र जिन्होंने परीक्षा दी उनकी संख्या 1304561 थी, जिनमें से 1296318 छात्र परीक्षा में पास हुए हैं. यह 99.37 प्रतिशत छात्रों का कुल प्रतिशत बनता है. सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले करीब 14 लाख छात्र हैं, जिनमे से 1304561 छात्रों ने परीक्षा दी और 1296318 पास हुए.


डेढ़ लाख से ज्यादा छात्रों को 90-95% मार्क्स


दरअसल, निजी उम्मीदवारों की संख्या करीब 60 हजार(65184) है, जिनके नतीजे 5 अगस्त तक घोषित किए जा सकते हैं. फेल हुए छात्रों की संख्या 8243 रही. जवाहर नवोदय विद्यालय के नतीजे - 99.94 प्रतिशत ( पिछले साल - 99.70) रहा , जो कि पिछले साल से बेहतर है. CTSA यानि सेंट्रल तिब्बतन स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन के नतीजे भी 100 में से 100 आए हैं.


इस बार 12वीं में ऐसे 1 लाख 50 हजार 152 स्टूडेंट्स हैं जिनके मार्क्स 90 से 95 प्रतिशत के बीच रहे. जबकि 70 हजार 4 छात्र 95 फीसदी से ज्यादा मार्क्स से पास हुए हैं. ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स 100 फीसदी पास हुए हैं.  इस साल पिछले साल की तुलना में पास प्रतिशत में काफी सुधार हुआ है.  2020 में 88.78 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा पास की थी.


6 हजार से ज्यादा छात्रों को कंपार्टमेंट


इस बार 12वीं की परीक्षा में ऐसे 6 हजार 149 छात्र हैं जिन्हें कंपार्टमेंट लगा है. सीबीएसई की तरफ से यह कहा गया है कि करीब 65,000 विद्यार्थियों के 12वीं कक्षा के परिणाम अब भी तैयार किए जा रहे हैं, इनकी घोषणा पांच अगस्त तक की जाएगी. मार्कशीट डिजीलॉकर पर भी हासिल किए जा सकेंगे. मार्कशीट के अलावा माइग्रेशन, स्किल सार्टिफिकेट भी डिजीलॉकर से मिल जाएंगे.


स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इनके अलावा स्टूडेंट्स अपना सीबीएसई 12वीं का परिणाम कई दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे digilocker.gov.in , UMANG App और SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं.  


सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम से असंतुष्ठ छात्र ऑप्शनल परीक्षा दे सकते हैं. शिक्षा बोर्ड ने 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच ऑप्शनल एग्जाम की तारीखें भी निर्धारित की हैं. सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम आज घोषित हो चुके हैं जल्द ही ऑप्शनल परीक्षाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन विंडो खोल दी जाएगी.


ये भी पढ़ें: CBSE 12th Results 2021: सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, 99.37 फीसदी रहा रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI