केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं का परिणाम 2021 घोषित कर दिया गया है. सीबीएसई 10वीं के 20 लाख से ज्यादा छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.inपर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे डिजिलॉकर वेबसाइट –digilocker.gov.in  पर भी रिजल्ट चेक किए जा सकते हैं.


इस साल ओवर ऑल पासिंग प्रतिशत 99.4 प्रतिशत रहा है


इस साल 20 लाख 97 हजार 128 छात्रों ने सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इन छात्रों में से 20 लाख 76 हजार 997 पास हुए हैं. ओवरऑल पासिंग प्रतिशत  99.4 प्रतिशत रहा है. गौरतलब है कि इस साल भी लड़कियां, लड़कों से आगे रही हैं. सीबीएसई कक्षा 10 परिणाम 2021 में लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.89 प्रतिशत और लड़कों का 99.24 प्रतिशत है.


CBSE 10वीं रिजल्ट 2021 cbseresults.nic.in पर कैसे चेक करें


सीबीएसई परिणाम 2021 कक्षा 10 cbseresults.nic.inपर देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.


सबसे पहले cbseresults.nic.in पर जाएं.


 होमपेज पर कक्षा 10 के परिणाम का लिंक नजर आएगा.


'दसवीं कक्षा के परिणाम' लिंक पर क्लिक करें


अपने रोल नंबर के साथ लॉगिन करें.


स्कोरकार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.


भविष्य के संदर्भ के लिए अपने 10वीं परिणाम 2021 का प्रिंटाआउट लेकर भी रख लें.


CBSE10वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध होगा. स्टूडेंट्स यहां भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 


डिजिलॉकर पर कैसे करें CBSE 10वीं परिणाम 2021 चेक



  • सबसे पहले डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.

  • 'एजुकेशन' सेक्शन के अंडर, 'केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड' पर क्लिक करें.

  • कक्षा 10 पासिंग सर्टिफिकेट या कक्षा 10 की मार्कशीट सेलेक्ट करें.

  • सीबीएसई कक्षा 10 परिणाम 2021 एक्सेस करने के लिए सीबीएसई के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का यूज करके लॉगिन करें.

  • रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.


ये है साल 2020 का पासिंग प्रतिशत


पिछले साल सीबीएसई कक्षा 10वीं के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी थी. लड़कियों का पास प्रतिशत 93.31% रहा था जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.14% रहा था. 


ये भी पढ़ें


महाराष्ट्र: आज से 7 जिलों में IGNOU की फाइनल ईयर की परीक्षाएं शुरू


IGNOU जून TEE 2021 परीक्षा आज से शुरू, इन दिशानिर्देशों का रखें ध्यान


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI