CBSE 10th Result 2020: आज सीबीएसई का कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित होने वाला है और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं के लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कल ट्विटर पर जानकारी दी थी कि सीबीएसई के 10वीं बोर्ड के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे.


साल 2019 के 10वीं बोर्ड के नतीजे
साल 2019 में स्टूडेंट्स का कुल पासिंग प्रतिशत 91.10 फीसदी रहा था और ये साल 2018 की तुलना में 4.40 फीसदी ज्यादा था. साल 2018 में 10वीं कक्षा का पासिंग पर्सेंटेस 86.70 फीसदी रहा था. इस पासिंग पर्सेंटेज में त्रिवेंद्रम रीजन ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था और इस रीजन में पासिंग प्रतिशत 99.85 फीसदी रहा था.


6 मई 2019 को आए थे 10वीं कक्षा के नतीजे
पिछले साल यानी 2019 के सीबीएसई बोर्ड के 10वीं कक्षा के नतीजे 6 मई 2019 को घोषित किए गए थे. ये एग्जाम 21 फरवरी से 29 मार्च के बीच आयोजित कराए गए थे.

लड़कियों ने मारी थी बाजी
साल 2019 में कुल पासिंग प्रतिशत को देखें तो लड़कियों ने बाजी मारी थी और कक्षा 10वीं में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 92.45 फीसदी रहा था.


13 स्टूडेंट्स ने हासिल किया था प्रथम स्थान
पिछले साल अभूतपूर्व रूप से 13 स्टूडेंट्स ने पहले स्थान पर कब्जा किया था और 500 में 499 अंक हासिल कर 13 स्टूडेंट्स कक्षा 10 के रिजल्ट में पहले स्थान पर आए थे. इन 13 स्टूडेंट्स में आठ उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स थे और दो राजस्थान के छात्र थे. बाकी एक एक छात्र हरियाणा, पंजाब और केरल से थे.


ये भी पढ़ें


बस अब किसी भी वक्त आ सकता है CBSE 10वीं का रिजल्ट, CBSE 10th Result 2020 Live Updates


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI