CBSE Board class 10 Exam Date Sheet 2021: सीबीएसई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी गई है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. बोर्ड परीक्षाओं के डिटेल्स टाइम टेबल को देखा जाये जाए तो यह साफ़ दिखाई देता है कि कक्षा 10वीं के मुख्य परीक्षाओं के बीच में काफी गैप दिया गया है. इस गैप का फायदा स्टूडेंट्स अपने विषयों के रिवीजन में लगा सकते हैं. परीक्षा 4 मई 2021 से शुरू होगी जो कि 7 जून को खत्म होगी. कक्षा 10वीं के मुख्य विषय इंग्लिश की परीक्षा 6 मई को होगी इसके बाद 4 दिन बाद 10 मई को हिंदी विषय की परीक्षा होगी. इसी प्रकार विज्ञान विषय की परीक्षा 15 मई को होगी. इस विषय में भी स्टूडेंट्स को 5 दिन का गैप है.

सीबीएसई 10वीं परीक्षा 2021 डेट शीटमुख्य विषयों का परीक्षा कार्यक्रम   

तारीख विषय का नाम तारीख विषय का नाम
 6 मई 2021 अंग्रेजी  20  मई 2021 गृह विज्ञान
 10 मई 2021 हिंदी ( कोर्स ए और बी) 21 मई 2021 मैथ्स
 15 मई 2021 विज्ञान 27  मई 2021 सामाजिक विज्ञान
 17 मई 2021  पेंटिंग  2 जून 2021 संस्कृत
 1 8 मई 2021 म्यूजिक 7 जून 2021 कंप्यूटर एप्लीकेशन

 सीबीएसई द्वारा जारी डेट शीट के मुताबिक़ कक्षा 10वीं के मैथ्स का पेपर 21 मई को आयोजित होगी. वहीँ 7 दिन बाद सामाजिक विज्ञान का पेपर होगा.  सीबीएसई ने परीक्षा की तिथियों के साथ समय की घोषणा भी की है. सीबीएसई 10वीं की ज़्यादातर विषयों की परीक्षा पहली पाली सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे ख़त्म होगी.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा नियंत्रक डा.संयम भारद्वाज ने बताया कि स्टूडेंट्स को उत्तर पुस्तिका 10.00 बजे से 10.15 बजे के बीच दी जाएगी. प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अगले 15 मिनट का समय दिया जाएगा. जो स्टाफ सुबह की पाली में काम कर चुका है उसे दूसरी पाली में नहीं लगाया जाएगा.

CBSE Board 2021 Class 10 Time Table: 10वीं की डेटशीट जारी, यहां देखें परीक्षा शेड्यूल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI