केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के रिजल्ट जारी किए हैं. बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणाम जारी करने से पहले 12वीं कक्षा के नतीजे जारी किए थे. परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.


ट्रैफिक के कारण सर्वर डाउन


पहले बताया जा रहा था कि परीक्षा के नतीजे 20 मई को जारी किए जाएंगे, लेकिन बोर्ड ने सोमवार को नतीजे जारी कर दिए हैं. ऐसे में CBSE BOARD 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए एक साथ कई सारे विद्यार्थी CBSE बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देखेंगे, ऐसे में कई बार भारी ट्रैफिक के कारण सर्वर डाउन हो जाता है. जिससे विद्यार्थियों को रिजल्ट देखने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और वे अपना रिजल्ट नहीं देख पाते हैं. लेकिन अब आपको इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आपके पास रिजल्ट देखने के और भी ऑप्शन है.


SMS और डिजिलॉकर से देखें रिजल्ट


बता दे कि आप डिजिलॉकर एप के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है. इसके अलावा अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है, तो आप SMS के जरिए अपना परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए आपको 7738299899 नंबर पर CBSE10 रोल नंबर, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर लिखकर भेज दे. भेजते ही आपके सामने 10वीं कक्षा के नतीजे आ जाएंगे.


उमंग एप के जरिए देखें रिजल्ट


आप उमंग एप के जरिए भी 10वीं का रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन में UMANG APP को डाउनलोड करना होगा. ऐप खुलते ही इसमें मांगी गई जानकारी को भर दे और सबमिट कर दें. इसके अलावा ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए आप CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


दसवीं के नतीजे की लिंक पर क्लिक करें.


ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा.


इस पेज पर आप अपनी डिटेल्स भर दें, डिटेल्स भरने के बाद सबमिट कर दें.


ऐसा करने के तुरंत बाद रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.


यह भी पढ़ें- Government Job: जरूरी योग्यता है तो इन सरकारी नौकरियों के लिए अप्लाई, लास्ट डेट आने में बचा है थोड़ा ही वक्त


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI