CAT 2021 Exam Pattern : कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2021 एग्जाम पैटर्न पिछले साल की तरह ही रहेगा. ये जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई है. इस साल भी CAT में तीन सेक्शन होंगे - वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC), क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA) और डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR). हालांकिप्रत्येक सेक्शन में प्रश्नों की संख्या कम की जा सकती है.गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए CAT का पैटर्न पिछले साल बदला गया था.


CAT समिति सभी सेक्शन से प्रश्नों की संख्या कम करने की कोशिश में है
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है  कि,“चूंकि हम इस साल फिर से महामारी का मुद्दा देख रहे हैंइसलिए CAT 2021 परीक्षा का फॉर्मेट और पैटर्न समान रहेगा. हालांकियह देखते हुए कि पिछले साल किए गए बदलाव के कारण CAT  परीक्षा को पूरा करने के लिए समय कम पड़ सकता है इसलिए CAT 2021 के लिए CAT समिति सभी तीन वर्गों QA, DILR और VARC  में प्रश्नों की संख्या को कम करने का प्रयास कर रही है. "


प्रत्येक सेक्शन के आंसर के लिए 40 मिनट का समय दिया जाएगा
प्रत्येक सेक्शन का उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों को 40 मिनट का समय दिया जाएगा. कैट 2021 के आयोजन संस्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) अहमदाबाद ने कहा है कि पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को प्रत्येक सेक्शन के लिए 13 मिनट 20 सेकंड का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा. प्रवेश परीक्षा 28 नवंबर 2021, रविवार के लिए निर्धारित है.परीक्षा 159 शहरों में फैले 400 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर तीन पालियों में आयोजित की जाएगी.


CAT 2021 आवेदन फॉर्म सुधार विंडो 25 सितंबर से खुलेगी
बता दें कि विस्तारित कैट 2021 रजिस्ट्रेशन विंडो 22 सितंबर को शाम 5:00 बजे बंद कर दी गई थी. कैट 2021 के लिए लगभग 2.31 लाख उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन किया है. वहीं कैट 2021 आवेदन फॉर्म सुधार विंडो 25 सितंबर से 27 सितंबर तक तीन दिनों के लिए उपलब्ध होगी. विंडो के दौरान फोटोहस्ताक्षर और परीक्षण शहर की प्राथमिकताएं बदली जा सकती हैं.
कैट 2021 प्रक्रिया को कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जाना है. कैट वेबसाइट द्वारा प्रदान की गई जानकारी केंद्र और राज्य सरकारों और IIM द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्णयों और निर्देशों पर निर्भर है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट जानकारी के लिए रेगुलर रूप से कैट की वेबसाइट पर विजिट करें.


ये भी पढ़ें


SSC Selection Post Phase IX 2021: 3261 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 28 अक्टूबर तक करें आवेदन


NEET Answer Key 2021: नीट आंसर-की 2021 आज जारी किए जाने की उम्मीद, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI