Career After 12th in Agriculture: अगर आप 12वीं क्लास पास कर चुके हैं और सोच रहे हैं कि किस क्षेत्र में करियर बनाएं तो कृषि (Agriculture) का क्षेत्र आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. कृषि के क्षेत्र में करियर (Career in Agriculture) बनाने के लिए छात्र इस विषय में डिप्लोमा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी कर सकते हैं.


छात्र कृषि इंजीनियर (Agricultural Engineer) के रूप में करियर बना सकते हैं. आप कंप्यूटर एडेड टेक्नोलॉजी (सीएडी) का उपयोग करके नए उपकरण और मशीनरी को डिजाइन करने, वर्तमान कृषि विधियों में सुधार करने की कोशिश करेंगे. इसके अलावा कृषि निर्माण परियोजनाओं की निगरानी का कार्य भी मिल सकता है.


फार्म मैनेजर
फार्म मैनेजर (Farm Manager) की भूमिका फार्म के ठीक प्रकार से संचालन की निगरानी करने की होती है. इसके अलावा मैनेजर की जिम्मेदारी उपकरणों के रखरखाव और मरम्मत की व्यवस्था की भी होती है.


कृषि अर्थशास्त्री
कृषि अर्थशास्त्री (Agricultural Economist) आर्थिक निर्णयों को समझने के लिए सूक्ष्म आर्थिक और व्यापक आर्थिक अवधारणाओं और सिद्धांतों को लागू करेंगे, जैसे कि खरीदार अपने द्वारा खरीदे जाने वाले भोजन के बारे में कुछ निर्णय क्यों लेते हैं. इसके अलावा आर्थिक डेटा के विश्लेषण का कार्य कर सकते हैं.


संरक्षण योजनाकार
संरक्षण योजनाकार (Conservation Planner) की भूमिका भूमि के पर्यावरणीय और पारिस्थितिकी मूल्य को निर्धारित करने की होती है.


वाणिज्यिक बागवानी विशेषज्ञ
वाणिज्यिक बागवानी विशेषज्ञ (Commercial Horticulturist) की भूमिका उत्पादन प्रक्रिया की निगरानी करने की होती है. वह भोजन, फसलों और पौधों के बढ़ने, कटाई, पैकेजिंग, वितरण और बिक्री की निगरानी करते हैं.


कृषि विक्रेता
इन सब के अलावा छात्र कृषि विक्रेता (Agricultural Seller) के रूप में भी करियर बना सकते हैं. इसमें किसानों को मशीनरी, पशु चारा, उर्वरक और बीज बेचने होंगे.


क्या बोले एक्सपर्ट्स
मंगलायतन विश्वविद्यालय के कृषि विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आकांक्षा सिंह (Dr. Akanksha Singh, Assistant Professor in Agriculture Department of Mangalayatan University) ने बताया कि छात्र कृषि के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. इस क्षेत्र में नौकरियों की असीमित संभावनाएं हैं.


​​DTC Jobs 2022: दिल्ली परिवहन निगम में निकली भर्ती, 60 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन


​NEET Preparation: नीट परीक्षा में सफलता पाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI