BSEB Bihar Board intermediate Exam new time table 2021: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2021 की डेट शीट में बदलाव कर दिया है. परीक्षा में बदलाव करने के बाद इंटरमीडिएट की परीक्षा अब 1 फरवरी 2021 से शुरू होकर 13 फरवरी 2021 तक चलेगी, जबकि पहले यह परीक्षा 2 फरवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक होनी थी. बदलाव करने के बाद संशोधित डेट शीट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के सभी स्टूडेंट्स BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 12वीं परीक्षा की डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा वे इसे नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं.


पिछली बार की तरह इस बार भी इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षायें लिखित परीक्षा के पहले ही जनवरी 2021 में ले ली जाएंगी.  इसके बाद सैद्धांतिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.




आपको बतादें कि बिहार बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2020-21 के कक्षा 10वीं & कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा  की डेट शीट 8 अक्टूबर 2020 को जारी कर दिया था. इस डेट शीट के मुताबिक़ कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2020 तक आयोजित किया जाना है जबकि 12 वीं की परीक्षा 2 फरवरी से 13 फरवरी 2021 तक होने के लिए प्रस्तावित थी. परन्तु बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट की परीक्षा शेड्यूल में आंशिक संशोधन किया है.


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक और इंटरमीडिएटकी परीक्षाएं हर रोज दो शिफ्ट में आयोजित की जायेंगी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1.45 से 5.00 बजे तक ली जाएगी. इंटर की प्रायोगिक परीक्षाएं 9 से 18 जनवरी 2020 तक होगी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI