BSEB Bihar Board 12th sent up Exam 2021: बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं {इंटरमीडिएट} 2021 की सेंटअप परीक्षा (प्री बोर्ड) का शेड्यूल जारी कर दिया है. कक्षा 12वीं के सेंटअप की परीक्षायें 14 अक्टूबर 2020 से शुरू होकर 21 अक्टूबर तक चलेगी. परीक्षाएं हर दिन दोनों पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 12.45 तक होगी और दूसरी पाली दोपहर बाद 1.45 से 5.00 बजे तक होगी.


पहली बाए ऐसा हो रहा है कि सेंटअप {प्री-बोर्ड} परीक्षा का पेपर बिहार बोर्ड द्वारा तैयार करवाया जाएगा. इस परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा. जो स्टूडेंट्स सेंट अप परीक्षा में पास होगा उसे ही बोर्ड की इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में शामिल किया जायेगा.


सेंटअप {प्री-बोर्ड} परीक्षा का पैटर्न   


सेंट अप परीक्षा के प्रश्नपत्रों का पैटर्न पूरी तरह से वार्षिक परीक्षा की तरह रहेगा. इस वार्षिक परीक्षा में किस तरह के प्रश्न आयेंगें उनकी जानकारी स्टूडेंट्स को होगी. इससे स्टूडेंट्स को परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सेंट अप परीक्षा की प्रायोगिक परीक्षा भी बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जायेगी.  हालाँकि अभी बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षा की तारीख जारी नहीं की है. इसकी तारीख समय रहते जारी कर दिया जायेगा. सेंटअप परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन स्कूल द्वारा किया जाएगा तथा इसका रिजल्ट भी स्कूल द्वारा तैयार कर घोषित किया जाएगा.


सभी स्कूलों को सेंटअप परीक्षा में स्टूडेंट्स की उपस्थित और अनुपस्थित के साथ उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण होने की लिस्ट बोर्ड को भेजनी होगी. इस लिस्ट की सॉफ्ट कॉपी  और हार्ड कॉपी दोनों बोर्ड को भेजनी होगी. इस लिस्ट में स्टूडेंट्स का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, संकाय और स्टूडेंट्स को प्राप्त अंक की जानकारी देनी है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI