बोर्ड के एग्जाम्स को लेकर स्टूडेंट्स के मन में हमेशा एक एक्साइटमेंट रहता है खासकर तब जब यह उनका पहला बोर्ड एग्जाम हो. ओडिशा के बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसई) के क्लास 10 की डेटसीट आ गयी है. विस्तार से जानकारी के लिए बीएसई की वेबसाइट देख सकते हैं. जिसका पता है bseodisha.nic.in
ये एग्जाम्स शुरू होंगे 19 फरवरी 2020 से और खत्म होंगे 2 मार्च 2020 को.
इन तारीखों के बीच में ही रेग्यूलर, एक्स-रेग्यूलर, करसपोंडेंस, स्टेट ओपेन स्कूल सर्टिफिकेट और मध्यमा सभी प्रकार के पेपर होंगे. बस शेड्यूल के हिसाब से अलग-अलग तारीखों पर यह पेपर होंगे.
एग्जाम की पूरी जानकारी –
सभी परीक्षाओं के पेपर सुबह दस बजे से साढ़े बारह के बीच लिये जायेंगे. केवल मैथ्स का पेपर इसमें शामिल नहीं है. जिसके लिए एक्स्ट्रा 15 मिनट उम्मीदवारों को दिए जाएंगे.
कैसे करें तैयारी -
अगर सोर्सेज की मानें तो इस साल छ लाख से ज्यादा विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठ रहे हैं. ताज़ा जानकारी के अनुसार इस बार मल्टीपल च्वाइस क्वैशचंस नहीं आएंगे. समय बहुत कम बचा है, इस समय का सदुपयोग विद्यार्थी रिवीजन करने में लगा सकते हैं. मोटे तौर पर माना जाए तो लगभग डेढ़ महीना परीक्षाओं के लिये बाकी है. इस समय पर कुछ भी नया शुरू न करें. जो आता है बस उसे ही पक्का करने पर ध्यान लगाएं. जहां तक मैथ्स के रिवीजन की बात है तो इसमें अभ्यास ही एकमात्र उपाय है. जितना हो सके प्रैक्टिस करें. यही फार्मूला फिजिक्स और कैमिस्ट्री के न्यूमेरिकल्स पर भी लागू होता है. खूब सवाल हल करें, यह आपकी स्पीड बढ़ाने में बहुत मदद करेंगे. पिछले साल के पेपर हल करना भी बहुत मददगार साबित हो सकता है. मॉक टेस्ट दें और यह देखें कि आप कहां स्टैंड करते हैं, साथ ही यह भी कि किन एरियाज़ में आपको सुधार की जरूरत है. इससे आप समस्या की जड़ में जा पाएंगे और ठीक उन्हीं पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे जिन्हें सबसे ज्यादा जरूरत है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI