BPSC TRE 3.0 Exam Postponed: जिन उम्मीदवारों ने बिहार शिक्षक भर्ती एग्जाम के लिए आवेदन किया था, उनके लिए बेहद जरूरी खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से 16 मार्च को एक शिफ्ट में होने वाली तीसरे चरण की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है. जबकि इससे पहले होने वाली परीक्षा के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं है.


बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य में बम्पर पदों पर भर्ती होनी है. जिसके लिए एग्जाम 15 मार्च को यथावत दो शिफ्टों में होगा. 15 मार्च की परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बीपीएससी की तरफ से नोटिस जारी कर कहा गया है कि 15 मार्च को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड कल 7 मार्च को जारी किए जाएंगे. 15 मार्च को 26 जनपदों में एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. पहली पाली सुबह 9.30 बजे से लेकर 12.30 बजे तक आयोजित होगी. जबकि दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से लेकर 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.


बीपीएससी ने कहा है कि कक्षा नौ से दस के सभी विषयों, कक्षा ग्यारह और बारह के सभी सब्जेक्ट्स व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के तहत कक्षा छह से दस के सभी विषयों की सूचना बाद में प्रकाशित की जाएगी. बता दें कि कल जारी एडमिट कार्ड में जिले का नाम होगा. उम्मीदवार को पहले ही परीक्षा का जनपद अवांटित होगा. जबकि एग्जाम कोड की जानकारी 12 मार्च को दी जाएगी. उम्मीदवार एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंच जाएं. देरी से पहुंचने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी.


कैसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड



  • स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर बिहार टीचर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.

  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार दी गई डिटेल्स दर्ज करें और फॉर्म सबमिट कर दें.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.


यहां चेक करें नोटिस


यह भी पढ़ें- IAS Success Story: 60 फीसदी अंक लाने वाले जुनैद ने यूपीएससी परीक्षा में पाई तीसरी रैंक, ये दी सलाह


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI