बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर इस महत्वपूर्ण सूचना को चेक कर सकते हैं.

आधिकारिक सूचना के अनुसार, आयोग द्वारा 67 वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा को 7 मई 2022 को आयोजित किया जा रहा है. इस परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दी जायेगी. इससे पहले यह प्रतियोगी परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को आयोजित होनी थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. आयोग द्वारा आयोजित इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 16 विभागों में 726 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रिलिमनरी परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. इस प्रिलिमनरी परीक्षा में उम्मीदवारों से इंडियन पॉलिटी, जियोग्राफी, हिस्ट्री, इंडियन इकॉनोमी, जनरल साइंस और मेंटल एबिलिटी सहित अन्य विषयों से 150 अंकों के सवाल उम्मीदवारों से पूछे जाएंगे. इन सवालों के जवाब देने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा.

विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. बीपीएससी 67वीं (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड परीक्षा के 15 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा. इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए उम्मीदवारों से 30 सितंबर से 5 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे.

​एसएससी की इस भर्ती में शामिल हो सकेंगे मैट्रिक पास अभ्यर्थी, ऐसे करना होगा आवेदन

​ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट की​​ तारीखें जारी, इस दिन होगी परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI