How To Complete Board Paper On Time: बहुत सारे स्टडेंट्स के साथ ये समस्या आती है कि उन्हें आता तो पूरा पेपर है लेकिन फिर भी वे उसे टाइम से पूरा नहीं कर पाते. सभी सवालों के जवाब आने पर भी उसे पूरा न कर पाना झुंझलाहट से भर देता है. खासकर हिंदी, हिस्ट्री और कई बार ज्योग्राफी और केमिस्ट्री भी ऐसे विषय हो जाते हैं जिनमें लेंदी सवाल आते हैं. एक आंसर को ठीक से लिखने चलो तो दूसरा पूरा नहीं हो पाता. अगर आप भी ऐसी या इससे जुड़ी समस्या फेस करते हैं तो ये टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं.


ऐसे टाइम से पूरा करें पेपर



  • एक्सपर्ट्स पेपर हल करने का एक तरीका बताते हैं जिसमें पेपर के शुरुआती कुछ मिनट अहम हो जाते हैं. हाथ में पेपर आते ही पहले तो उसे सरसरी निगाह से पढ़ लें. दूसरा वे सवाल मार्क करें जो आपको बहुत अच्छे से आते हैं.

  • सेकेंडली उन सवालों पर आएं जो कुछ कम अच्छे से आते हैं. अंत में ऐसे सवाल मार्क करें जो बिलकुल नहीं आते या जिनमें समय देने से अच्छा है जो आता है उसे बेहतरीन तरीके से कर लिया जाए.

  • पेपर लिखने से पहले हर सेक्शन को मिनट में बांट दें और तय कर लें कि कितने मिनट में कौन सा सेक्शन खत्म करना है. इस पर अड़े रहें और जैसे ही उस सेक्शन के लिए तय समय खत्म होने वाला हो, उसे वहीं समेट दें.

  • आंसरों को समय पर बांटते समय इस बात का ध्यान रखें कि जो ज्यादा मार्क्स के हैं उन्हें अधिक समय दिया जाए और उन पर अधिक मेहनत की जाए.

  • सेक्शन के बाद लॉन्ग आंसर-क्वैश्चन सेक्शन पर आएं और जितने भी सवाल करना कंपलसरी है उन्हें भी समय के अंदर बांटें. जैसे पूरा पेपर खत्म करने के बाद 10 नंबर के निबंध के लिए 20 मिनट निकालने ही हैं. 20 सोचेंगे तो 15 मिनट जरूर निकलेंगे.

  • इस प्रकार एग्जाम देते समय और हर सवाल को हल करते समय निगाह घड़ी पर रहनी चाहिए और अपने लिए जो अनुशासित नियम आप तय करें उसके अंदर ही वह सेक्शन, वह सवाल खत्म करें.

  • ये भी देख लें कि दस मिनट एक ही सवाल को देना ज्यादा फायदेमंद है या उस दस मिनट में कम नंबर के पर जिनमें मार्क्स मिलने की संभावना ज्यादा है वे अधिक सवाल करना ज्यादा फायदेमंद है.

  • ये कैलकुलेशन प्रैक्टिस से आता है. परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट दें या पिछले साल के पेपर हल करें. ये पेपर बिलकुल परीक्षा वाले माहौल मे दें, इससे आपकी प्रैक्टिस बनेगी.

  • टाइम मैनेजमेंट के लिए प्री-प्रैक्टिस बहुत जरूरी है. हालांकि बहुत अभ्यास नहीं हो पाया हो तो भी आप मैनेज कर सकते हैं.

  • जिस सवाल के लिए ये महसूस हो कि ये बहुत समय खा रहा है, या किसी सवाल पर अटक जाएं (खासकर मैथ्य या न्यूमेरिकल) में तो उसे वहीं छोड़ दें. उसके चक्कर में बाकी पेपर न खराब करें.

  • कुल मिलाकर आपको पेपर हल करते समय स्मार्ट अप्रोच रखनी होगी. सूत्र केवल ये है कि पूरे पेपर को समय में बांटें और उसे समय के अंदर ही खत्म करें. 


यह भी पढ़ें: क्या लीक हुआ यूपी पुलिस कॉन्सटेबल का पेपर? बोर्ड ने दी यह जानकारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI