10वीं और 12वीं बोर्ड के एग्जाम कुछ राज्यों में शुरू हो चुके हैं और कुछ में शुरू होने वाले हैं. ऐसे में छात्रों के चेहरे पर चिंता की लकीरें हैं कि वे कैसे बोर्ड परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर उनमें बेहतर मार्क्स लाएं. बोर्ड की परीक्षा का समय नजदीक आते-आते छात्र-छात्राओं का तनाव भी बढ़ने लग जाता है. अगर आप भी उनमें से एक छात्र है जो इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां जानिए परीक्षा की तैयारी करने के कुछ खास टिप्स. आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षा और सामान्य परीक्षा की तैयारी करने के तरीके में फर्क होता है.

एक्सपर्ट का कहना है कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी का अलग पैटर्न होना चाहिए. बोर्ड परीक्षा में पढ़ाई करने का स्कोप अन्य से ज्यादा होता है. वहीं बाकी कक्षाओं की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को सिर्फ उन्हीं किताबों से पढ़ना होता है, जो स्कूलों में पढ़ाई जाती हैं. शुरुआत से ही छात्र की कंडीशनिंग कुछ हिसाब से की जाती है कि छात्रों को बोर्ड परीक्षा के नाम से ही डर लगने लग जाता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि छात्रों किसी भी प्रकार के मानसिक प्रेशर को लेकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी नहीं करनी चाहिए. बच्चों के अभिभावक भी उनका हौसला बढ़ाएं.

ये हैं कुछ टिप्सयहां दिए जा रहे टिप्स की मदद से छात्र अपनी बोर्ड की परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकते हैं. बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों को पिछले सालों के प्रश्न पत्र सॉल्व करने चाहिए, जिससे की प्रश्नों के पैटर्न का बेहतर पता लग सके. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे एक ही विषय को ज्यादा देर न पढ़कर सभी विषयों पर बराबर ध्यान दें. पढ़ाई करते समय छात्रों को नोट्स की मदद से तैयारी करनी चाहिए. इससे रिवीजन में मदद मिलती है. छात्रों को सैंपल पेपर सॉल्व करने में ज्यादा से ज्यादा समय इंवेस्ट करना चाहिए. जिससे की एग्जाम पैटर्न की बेहतर समझ बने.

एक्सरसाइज और मेडिटेशन पर ध्यान देते हुए करें यूपीएससी की तैयारी, IAS अनुपमा अंजली से जानें टिप्स

​दिल्ली हाई कोर्ट की इस परीक्षा के परिणाम जारी, 4 स्टेप में ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI