CBSE Board Exams 2024 Preparation Tips: बोर्ड परीक्षा की तैयारी में पिछले साल के पेपर बहुत मददगार साबित होते हैं. इनके सही इस्तेमाल से आपको न सिर्फ बेहतरीन नंबर मिलते हैं बल्कि रिवीजन और प्रैक्टिस भी अच्छे से हो जाती है. हालांकि इस तरीके के इस्तेमाल से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. अगर आप ऐसे प्रैक्टिस करेंगे तो कम मेहनत में बढ़िया अंक पा सकेंगे. आज जानते हैं बोर्ड परीक्षा की तैयारी में पिछले सालों के पेपरों का सही इस्तेमाल और इनसे मिलने वाले तमाम फायदे.


ये गलती न करें


अगर आप भी उस कैटेगरी में आते हैं जिसे लगता है कि पिछले साल के पेपरों को देखने से क्या फायदा क्योंकि जो एक बार पूछा जा चुका है, वो दोबारा नहीं पूछा जाएगा तो किसी गलतफहमी में न रहें. अव्वल तो ऐसा कई बार होता है कि वही सवाल रिपीट होते हैं जो पिछले सालों में पूछे गए हैं. दूसरा इससे आपको इंपॉर्टेंट टॉपिक्स का भी पता चलता है. इसलिए जितना हो सके पिछले सालों के पेपर सॉल्व करें. तीन से चार साल तक के पेपर भी हल कर सकते हैं.


ये फायदे मिलते हैं



  • पिछले साल के पेपर हल करने से जो बहुत से फायदे मिलते हैं, उनमें से एक है एग्जाम पैटर्न का ठीक से समझ आना. चाहे कितनी भी कोशिश कर लें पर एग्जाम पैटर्न जितना पिछले साल के पेपर हल करने से समझ आ सकता है किसी और तरह से नहीं.

  • इससे आप ये सीखते हैं कि किसी खास सेक्शन से किस प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं और उनकी मार्किंग स्कीम कैसी होती है. किस सेक्शन को ज्यादा वेटेज दिया जाता है.

  • इससे आप टाइम मैनेजमेंट सीखते हैं और पेपर समय के अंदर खत्म कर पाते हैं. कई बार जवाब आते हुए भी प्रैक्टिस न होने से पेपर सही समय पर पूरी नहीं हो पाता या जिस लेवल के आंसर आप लिखना चाहते हैं, लिख नहीं पाते.

  • इसके साथ ही पिछले साल के पेपर हल करने से आपको अपनी कमियों और अच्छाइयों के बारे में पता चलता है. आप कहां बढ़िया कर रहे हैं और कहां सुधार की जरूरत है ये जान पाते हैं.

  • इससे किस एरिया में ज्यादा इम्प्रूवमेंट की जरूरत है इसका पता चल जाता है.

  • आप जैसे-जैसे कोई टॉपिक तैयार करें, वैसे-वैसे उसकी प्रैक्टिस के लिए पेपर सॉल्व करें. टॉपिक के मुताबिक भी पेपर बाजार में उपलब्ध रहते हैं. इसके साथ ही रिवीजन के लिए भी इस मैथ्ड का उपयोग करें.


यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI