BNP Recruitment 2021: भारत सरकार की कंपनी बैंक नोट प्रेस की तरफ से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. मध्यप्रदेश के देवास स्थित बैंक नोट प्रेस ने वेलफेयर ऑफिसर, सुपरवाइजर और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट समेत 135 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. 


इन पदों पर होगी भर्ती
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक वेलफेयर ऑफिसर के 1 पद, सुपरवाइजर (इंक फैक्ट्री) के 1 पद, सुपरवाइजर (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) के 1 पद, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 15 पद, जूनियर टेक्नीशियन (इंक फैक्ट्री) के 7 पद, जूनियर टेक्नीशियन (प्रिंटिंग) के 23 पद, जूनियर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल/आईटी) के 15 पद, जूनियर टेक्नीशियन (मैकेनिकल/एसी) के 15 पदों पर भर्ती की जाएगी. यह सभी पद देवास लोकेशन के लिए होंगे. इसके अलावा नोएडा लोकेशन के लिए सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के 1 पद और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के 3 पदों पर भर्ती होगी. 


भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 12 मई 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 11 जून 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 11 जून 2021
प्रस्तावित ऑनलाइन परीक्षा- जुलाई/अगस्त 2021


शैक्षणिक योग्यता
वेलफेयर ऑफिसर के पद पर आवेदन लिए आवेदकों के पास सोशल साइंस में डिग्री या डिप्लोमा, सुपरवाइजर के पदों के लिए संबंधित ट्रेड में बीएससी या बीटेक, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए बैचलर डिग्री और हिंदी/इंग्लिश टाइपिंग, जूनियर टेक्नीशियन के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई और सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के लिए इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. 


उम्र सीमा
वेलफेयर ऑफिसर, सुपरवाइजर के लिए अधिकतम उम्र 30 साल, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए अधिकतम उम्र 28 साल, जूनियर टेक्नीशियन के लिए अधिकतम उम्र 25 साल और सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के लिए अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के कैंडीडेट्स नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी. 


आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये, SC-ST, दिव्यांग और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है. यह ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. 


ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको बैंक नोट प्रेस देवास की वेबसाइट https://bnpdewas.spmcil.com पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन और फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिल जाएगी. 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI