Bihar UGEAC 2021 Counselling Registration: लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कंपीटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड (BCECEB) ने अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग एडमिशन (UGEAC) 2021 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. उम्मीदवार अपना बिहार UGEAC काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in  पर जाकर कर सकते हैं.
कैंडिडेट्स ध्यान दें कि बिहार UGEAC काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 2 नवंबर 2021 है. BCECE बोर्ड 6 नवंबर को JEE मेन में उम्मीदवारों के स्कोर के आधार पर एक मेरिट लिस्ट जारी करेगा. बिहार UGEAC मेरिट लिस्ट में आने वाले लोग काउंसलिंग और एडमिशन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए एलिजिबल होंगे.


बिहार UGEAC 2021 काउंसलिंग महत्वपूर्ण तारीखें



  • बिहार UGEAC रजिस्ट्रेशन – 22 अक्टूबर 2021

  • UGEAC काउंसलिंग पूरा करने की लास्ट डेट – 2 नवंबर 2021

  • बिहार UGEAC काउंसलिंग फीस पूरा करने की लास्ट डेट – 3 नवंबर 2021

  • UGEAC एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन तारीख – 4 से 5 नवंबर 2021

  • UGEAC मेरिट लिस्ट 2021 जारी होने की तारीख- 6 नवंबर 2021


बिहार UGEAC 2021 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?


उम्मीदवार ध्यान दें कि काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में जारी किया गया है. UGEAC 2021 काउंसलिंग में भाग लेने के लिए, उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर बाकी के चरणों को पूरा करना होगा. कैंडिडेट्स यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर बिहार UGEAC 2021 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.



  • सबसे पहले बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर UGEAC काउंसलिंग 2021 पर क्लिक करें.

  • अब, स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.

  • सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और फॉर्म जमा करें.

  • अब, आवेदकों को उनके ईमेल आईडी / मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा.

  • फॉर्म को पूरा करने के लिए इनका इस्तेमाल करें.


बिहार UGEAC 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया के अन्य चरण
बिहार UGEAC 2021 काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल अन्य चरण हैं – एप्लीकेशन फॉर्म में डिटेल्स भरना, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना, शुल्क का भुगतान और आवेदन पत्र को फाइनली सब्मिट करना. आवेदकों को UGEAC 2021 के आवेदन फॉर्म में आरक्षण श्रेणी को ध्यान से भरना होगा. आरक्षण मानदंड बिहार राज्य में JEE मेन 2021 के लिए निर्धारित आवेदन पत्र को ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया शुरू होने की तिथि को या उससे पहले लागू होगा.


ये भी पढ़ें


RSMSSB Patwari Exam 2021:आज से राजस्थान पटवारी परीक्षा 2021 शुरू, यहां चेक करें एग्जाम डे गाइडलाइन्स


NEET PG 2021: नीट PG 2021 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, 25 अक्टूबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI