Bihar STET Exam 2020 Cancelled: ताजा जानकारी के अनुसार बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार एसटीईटी परीक्षा 2020 में कई अनियमित्ताएं सामने आने पर परीक्षा कैंसिल कर दी है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यह फैसला तब आया है जब बिहार एसटीईटी परीक्षा 2020 के अनियमित्ताओं और पेपर लीक मामले को जांचने के लिये बनी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी. कमेटी ने पेपर लीक से लेकर और भी कई अनियमित्ताओं के होने की बात स्वीकारी और बोर्ड को यह सलाह दी कि बिहार एसटीईटी परीक्षा 2019 जो कि 28 जनवरी 2020 को आयोजित हुई थी को कैंसिल कर देना चाहिए. कमेटी ने बोर्ड से यह भी आग्रह किया है कि यह परीक्षा बाद में दोबारा आयोजित की जानी चाहिए. इस निर्णय के आने के साथ लाखों स्टूडेंट्स के लिये समस्या खड़ी हो गयी है, जिन्होंने इस वर्ष यह परीक्षा दी थी.
जांच समिति ने सौंपी रिपोर्ट –
इस परीक्षा के पूरा होने के बाद एग्जामिनेशन कंडक्ट को लेकर कई तरह के आरोप लग रहे थे. गया आदि कई सेंटर्स में पेपर लीक की खबरें भी सामने आयी थी. इन आरोपों की सत्यता जांचने के लिए बोर्ड ने बिहार बोर्ड के मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री नीलकमल के अध्यक्षता वाली एक 4 सदस्यीय स्वतंत्र जांच समिति का गठन कर दिया. इस समिति के अन्य सदस्यों में संजय प्रियदर्शी, संयुक्त सचिव निकुंज प्रकाश नारायण, सतर्कता अधिकारी राजीव कुमार शामिल हैं. इस कमेटी ने कल अपनी रिपोर्ट सौंपी जिसमें परीक्षा में गड़बड़ी की बात स्वीकार की गयी और दोबारा परीक्षा कराने की सलाह भी दी गयी. इस रिपोर्ट के आने के बाद बिहार बोर्ड ने माना की मोबाइल के माध्यम से पेपर लीक हुआ था. इसके साथ ही सोशल साइंस विषय के सभी पेपर्स को एक सिंग्ल ग्रुप में रखा गया, यह भी गलत था.
लगभग 2.47 लाख स्टूडेंट्स के साथ यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई थी. पहली पाली में 1,81,738 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, वहीं दूसरी पाली में 65,530 स्टूडेंटस ने पेपर दिया था. सभी स्टूडेंट्स के लिये परीक्षा कैंसिल होने का समाचार खासा तनाव देने वाला है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI