Bihar STET 2023 Registration To Begin Today: बिहार सेकेंडरी टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 9 अगस्त 2023 दिन बुधवार से शुरू हो जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक आज शाम को चार बजे से एक्टिव होगा. लेटेस्ट अपडेट के लिए आप समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – bsebstet.com. आवेदन भी यहीं से होगा और नोटिस भी यहीं चेक कर सकते हैं.


ये है लास्ट डेट


बिहार एसटीईटी परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 अगस्त 2023 है. इस परीक्षा के माध्यम से सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी लेवल पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. पेपर वन सेकेंडरी टीचर्स के लिए है और पेपर 2 सीनियर सेकेंडरी टीचर्स के लिए है.


देना होगा इतना शुल्क


पेपर वन के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस, बीसी और ईबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 960 रुपये देने होंगे और पेपर टू के लिए 1440 रुपये. वहीं एससी, एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को पेपर वन के लिए 760 रुपये और टू के लिए 1140 रुपये का भुगतान करना होगा.


इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत


आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को जिन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी वे इस प्रकार हैं – क्लास दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट साथ ही सर्टिफिकेट, पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड की मार्कशीट व सर्टिफिकेट, रेजिडेंस सर्टिफिकेट, कास्ट, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी और एक्स – सर्विसमैन सर्टिफिकेट (अगर एप्लीकेबल हैं तो).


ऐसा होगा पेपर का प्रारूप


नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक एसटीईटी परीक्षा 2023 का प्रश्न पत्र पूरी तरह मल्टीपच च्वॉइस क्वैश्चंस पर आधारित होगा. हर सही जवाब के लिए एक अंक मिलेगा वही गलत जवाब पर मार्क्स नहीं कटेंगे. निगेटिव मार्किंग नहीं है. पेपर की अवधि होगी ढ़ाई घंटे की और ये कंप्यूटर बेस्‍ टेस्ट होगा. अन्य डिटेल नोटिस में देख सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: JSSC के 26 हजार टीचर पद पर अब इस तारीख से होंगे रजिस्ट्रेशन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI