Bihar Police SI Admit Card 2020: बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन ने बिहार पुलिस एसआई एडमिट कार्ड 2020 रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की बिहार एसआई परीक्षा के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – bpssc.bih.nic.in. आपकी जानकारी के लिए बता दें ये एडमिट कार्ड प्री परीक्षा के हैं. बिहार पुलिस एसआई प्री परीक्षा 06 दिसंबर 2020 को आयोजित होगी. एग्जाम स्टेट के बहुत से सेंटर्स में कंडक्ट कराया जाएगा.
परीक्षा प्रारूप –
बिहार पुलिस एसआई प्री परीक्षा 2020 कुल 200 अंकों की होगी और इसके लिए टाइम ड्यूरेशन तय किया गया है दो घंटे. इसमें विभिन्न सेक्शंस जैसे करेंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज आदि से प्रश्न आएंगे. कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से संस्थान में इनफोर्समेंट सब-इंस्पेक्टर के 212 पद भरे जाएंगे. प्री परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को मेन्स एग्जाम देना होगा और उसके बाद होगी पीईटी परीक्षा. सभी चरणों को पास करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ही फाइनल माना जाएगा.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bpssc.bih.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर वह लिंक तलाशें जिस पर लिखा हो, Bihar Police SI Admit Card 2020.
- इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर आपको अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालना होगा.
- सभी डिटेल्स डालकर सबमिट कर दें. इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट निकालकर भी अपने पास रख सकते हैं. इसकी हार्डकॉपी भविष्य में काम आ सकती है.
- बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI