Bihar Police Recruitment 2019: बिहार पुलिस में काम करना चाहते हैं और आपने 12वीं भी पास कर ली हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार में कांस्टेबल (ड्राइवर) के पदों पर भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार पुलिस में होमगार्ड के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 20 अक्टूबर 2019 से ऑनलाइन आवेदवन शुरू हो गया है. सभी आवेदनकर्ता 20 नवंबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. इस नौकरी से संबंधित सभी जानकारियां हम आपको देने जा रहे हैं.
महत्वपूर्ण तारीख 1- 20 अक्टूबर 2019 से आवेदन फॉर्म जमा होना शुरू हो गया है 2- 20 नवंबर 2019 को आवेदन करने की आखिरी तारीख है.
कितनी पोस्ट
बिहार पुलिस ने 98 होमगार्ड और होमगार्ड (ड्राइवर) के पदों पर भर्ति निकाली है. इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 40, बैकवर्ड क्लास के लिए 12, ईबीसी के लिए 16, इडब्ल्यूएस के लिए 10, बैकवर्ड क्लास की महिलाओं के लिए 2, एससी के लिए 16 और एसटी के लिए 2 पदों पर भर्ती निकाली है.
योग्यता आवेदनकर्ताओं को 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा एलएसवी और एचएमवी लाइसेंस होना भी जरूरी है.
आयु इस पोस्ट के लिए वही आवेदन करने वालों की आयु 1/08/2019 तक न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए. चयन शारीरिक दक्षता टेस्ट और ड्राइविंग टेस्ट के बाद लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
कहां करें आवेदन
आप http://csbc.bih.nic.in पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI