जिन उम्मीदवारों ने बिहार में एसआई बनने के लिए आवेदन किया था, उनके लिए बेहद अच्छी खबर है. बीपीएसएससी यानी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने पुलिस एसआई और सार्जेंट मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए है और अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट की मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल 2022 को किया जाएगा. आयोग ने परीक्षा की तिथि को पहले ही घोषित कर दी थीं. इस भर्ती अभियान के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर 2021 को किया गया था और परीक्षा के परिणाम 2 फरवरी 2022 को घोषित किए गए थे. इस भर्ती अभियान के तहत पुलिस एसआई और सार्जेंट के 2213 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त 2020 से 24 सितंबर 2020 तक चलाया गई थी. मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इन पदों के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन निर्धारित की गई है. भर्ती से सम्बंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट की मदद लें.

जानिए कैसे उम्मीदवार कर सकते है एडमिट कार्ड डाउनलोड

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं.
  • उसके बाद होम पेज पर दिए गए भर्ती के लिंक पर वे क्लिक करें.
  • अब डाउनलोड के लिंक पर वे क्लिक करें.
  • यहां पर रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर अभ्यर्थी सब्मिट करें.
  • अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आएगा.
  • आखिर में अभ्यर्थी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.

Delhi University के इस कॉलेज में निकली कई पदों पर वैकेंसी, यहां है सारी जरूरी जानकारी

​​यहां निकली 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती, जानें किस साइट पर जाकर करना होगा आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI