Bihar ITICAT 2020 Counselling Process To Begin From This Date: ताजा जानकारी के अनुसार बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कांपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड बिहार आईटीआईसीएटी परीक्षा 2020 के लिए काउंसलिंग आने वाली 15 जनवरी 2021 से आरंभ करेगा. इस तारीख से कैंडिडेट्स ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें बीसीईसीईबी आईटीआईसीएटी काउंसलिंग 2020 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए एग्जाम पोर्टल का पता है – bceceboard.bihar.gov.in.


ऑनलाइन काउंसलिंग प्रॉसेस के लिए जाने वाले कैंडिडेट्स बीसीईसीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वहां दिया औपचारिक नोटिस भी देख सकते हैं. यहां उन्हें काउंसलिंग से संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी.


अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां –


शेड्यूल में दी जानकारी के अनुसार स्टूडेंट्स को ऑनलाइन काउंसलिंग प्रॉसेस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 जनवरी 2021 तक पूरी करनी होगी.


बीसीईसीई आईटीआईसीएटी 2020 की पहले राउंड की प्रोविजनल एलॉटमेंट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 29 जनवरी 2021 को रिलीज की जाएगी. इस बाबत कैंडिडेट्स को यह सलाह भी दी जाती है कि काउंसलिंग में भाग लेने से पहले वे बीसीईसीई आईटीआईसीएटी 2020 रैंक कार्ड को दिए हुए लिंक से डाउनलोड कर लें. इससे मिलने वाले रोल नंबर और पासवर्ड का प्रयोग वे आईटीआईसीएटी 2020 ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए कर सकते हैं.


अंतिम तिथि के पहले लॉक करें अपनी च्वॉइस –


काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराते समय कैंडिडेट्स को अंतिम तिथि के पहले अपनी च्वॉइसेस सेलेक्ट और लॉक करनी होंगी. वे कैंडिडेट्स जो अपनी प्रोविजनल लिस्ट से संतुष्ट न हों, वे सेकेंड राउंड के प्रोविजनल एलॉटमेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं. जबकि वे स्टूडेंट्स जिन्हें उनके मन की सीट्स एलॉट की गई हैं और वे अपने संस्थान से संतुष्ट हैं, वे एडमिशन प्रक्रिया को फाइनल करने के लिए डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन आदि अन्य जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानने के लिए बीसीईसीई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना एक अच्छा विकल्प होगा. यहां आपको हर प्रकार की जानकारी डिटेल में मिल जाएगी.


Amazon India ने लांच की Amazon Academy, JEE प्रिपरेशन में करेगी स्टूडेंट्स की मदद, जानें डिटेल्स

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI