Mokama Murder: बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज पार्टी के समर्थक और बाहुबली रहे दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इसके बाद से पूरे मोकामा में सियासी हलचल मच गई है. जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने भी उनकी मौत पर शोक प्रकट किया है. हत्या का आरोप बाहुबली नेता अनंत सिंह पर है. फिलहाल के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, लेकिन दुलारचंद यादव के पोते उनकी मौत पर कहते हैं कि हम लोग पढ़े लिखे हैं कोई एक 47 वाले नहीं है.  

Continues below advertisement

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि बम बारूद और गोली की भाषा बोलने वाले मोकामा में लिटरेसी रेट कितना है और यहां के लोग कितने पढ़े लिखे हैं. आइए हम आपको बताते हैं इस बारे में.

क्या आप मोकामा के बारे में जानते हैं ?

मोकामा की बात करें तो यह बिहार की राजधानी पटना में स्थित एक नगर परिषद है, जिसे 28 वार्ड्स में बांटा गया है. यहां की कुल जनसंख्या करीब 2 लाख है, जिसमें इसमें करीब 1 लाख पुरुष और 94 हजार के करीब महिला आबादी है. 2011 की जनगणना के अनुसार, यहां की 32.4 फीसदी जनसंख्या शहरों में रहती है जबकि 67.6 परसेंट आबादी आज भी गांव में अपना गुजर बसर करती है. 

Continues below advertisement

कितना है यहां का लिटरेसी रेट ?

2025 की लिटरेसी रिपोर्ट के अनुसार, भारत के अन्य राज्यों की तुलना में बिहार की साक्षरता दर अभी भी काफी कम है. ऐसे में बात अगर मोकामा की करें तो 2011 के जनगणना के अनुसार, इस ब्लॉक का एवरेज लिटरेसी रेट 65.18 परसेंट है. वहीं मोकामा नगर परिषद का कुल लिटरेसी रेट 72.79 फीसदी है. इसमें से 80.39 फीसदी पुरुष पढ़े-लिखे हैं, जबकि महिलाओं में यह दर 64.17 फीसदी है, जो कि पुरुषों के मुकाबले काफी कम है. यहां हिन्दू, मुसलमान, सिख , क्रिश्चियन समेत कई धर्मों के लोग रहते है. इनमें 94 प्रतिशत के साथ सबसे ज्यादा आबादी हैं हिंदुओं की है. वहीं, मुस्लिम आबादी मात्र 5.11 फीसदी है. 

इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल 12वीं का तीसरा सेमेस्टर रिजल्ट जारी, 93.72% छात्र हुए पास; इस बार बढ़ा सफलता का ग्राफ


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI