Bihar Board Matric Result Not Declared Even Today, Third Day In A Row: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट्स आज भी डिक्लेयर नहीं होंगे. इस प्रकार आज लगातार तीसरे दिन भी स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म नहीं हुआ. पिछले कई दिनों से बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट डिक्लेयर होने की खबरें जोरों से प्रकाशित हो रही थीं. स्टूडेंट्स की उत्सुकता भी रोज के रोज बढ़ती जा रही थी, लेकिन अंततः दिन ढ़लने के साथ रिजल्ट निकलने की संभावना भी खत्म हो गयी. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो रिजल्ट आने में अभी चार से पांच दिन का समय और लग सकता है. ऐसी संभावना है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक के परिणाम 25 मई दिन सोमवार को या उसके बाद घोषित हों. इस प्रकार स्टूडेंट्स का इंतजार अब कुछ दिनों के लिये और बढ़ गया है.
पोस्ट इवैल्युऐशन प्रॉसेस में लग रहा है समय –
परीक्षा परिणामों से संबंधित सारी प्रक्रिया लगभग पूरी हो गयी है पर अधिकारियों के सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार पोस्ट इवैल्युऐशन प्रॉसेस में समय लग रहा है. अभी भी यह कार्य पूरा नहीं हुआ है इसलिये रिजल्ट घोषित होने में चार-पांच दिन का समय और लग सकता है. बिहार मैट्रिक के स्टूडेंट्स को तब तक थोड़ा धीरज रखना होगा. आज शाम 6 बजे तक परिणाम घोषित होने की पूरी संभावना थी लेकिन बोर्ड ने बताया कि आज रिजल्ट जारी नहीं किये जा रहे हैं.
इसके साथ ही स्टूडेंट्स को यह सलाह भी दी जाती है कि वे किसी अफवाह के चक्कर में न पड़ें और केवल बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जानकारी को ही सच मानें. दरअसल स्टूडेंट्स की उत्सुकता देखते हुये सोशल मीडिया पर गलत खबरें भी वायरल हो रही हैं, जिनसे स्टूडेंट्स भ्रमित हो जाते हैं. ऐसी खबरों से बचें केवल विश्वसनीय सूत्रों पर भरोसा करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI