BSEB Bihar Board 12th Exams 2024 Registration Date Extended: बिहार बोर्ड 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने क्लास 12वीं में रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. ऐसे में वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे इस मौके का फायदा उठाते हुए आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बीएसईबी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा. यहां से सारे डिटेल भी पता किए जा सकते हैं और फॉर्म भी भरा जा सकता है.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई


बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा के फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स को इस बिहार बोर्ड की इस वेबसाइट पर जाना होगा - seniorsecondary.biharboardonline.com. ये भी जान लें कि अब आवेदन करने की लास्ट डेट 22 सितंबर 2023 कर दी गई है. अब इस डेट तक अप्लाई किया जा सकता है.


कोई समस्या हो तो यहां करें संपर्क


अगर बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या हो तो इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं – 0612 – 2230039. यहां आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाएगा.


नौवीं - दसवीं की लास्ट डेट भी बढ़ी


बीएसईबी ने नौंवी परीक्षा के लिए भी आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. हालांकि इसके लिए स्टूडेंट्स को लेट फीस देनी होगी. अब 9वीं के कैंडिडेट्स 18 सितंबर 2023 तक फॉर्म भर सकते हैं. वहीं दसवीं के लिए आवेदन 17 सितंबर तक पूरी करने हैं. कुछ ही दिनों में परीक्षा तारीख की भी घोषणा कर दी जाएगी. कैंडिडेट्स अपडेट पाने के लिए समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.


इतनी अटेंडेंस जरूरी


इस बार बोर्ड ने कैंडिडेट्स के लिए 75 परसेंट उपस्थिति अनिवार्य कर दी है. जिन स्टूडेंट्स की अटेंडेंस इतनी नहीं होगी उन्हें परीक्षा में बैठने का मौका नहीं मिलेगा. इस बारे में आप तभी कुछ कर सकते हैं जब कोई बड़ा कारण और उसके साक्ष्य हों कि अटेंडेंस कम क्यों हुई. 


यह भी पढ़ें: पढ़ाई के लिए रातभर जागते हैं तो पढ़ लें ये खबर 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI