Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMIBihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के टॉपर की कहानी, जानें उन्हीं की जुबानी
एबीपी न्यूज़ | 25 Mar 2020 10:32 AM (IST)
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, जानें नेहा कुमारी ने कैसे किया टॉप, जानें उनकी सक्सेस स्टोरी.
Bihar Board 12th Result 2020: बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. बिहार बोर्ड की 12 वीं कक्षा में कुल 80.44 % परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. इस परीक्षा में बिहार राज्य के गोपालगंज जिले के सागर गांव की नेहा कुमारी ने इंटर साइंस की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर बिहार बोर्ड को टॉप किया है. नेहा कुमारी ने बताया कि उन्हें अच्छे अंक पाने की उम्मीद तो थी परन्तु वे इस परीक्षा को टॉप कर जाएँगी ऐसा नहीं सोचा था. नेहा कुमारी ने आगे कहा कि वे नियमित पढ़ाई करती थीं तथा पढ़े हुए विषयों का रिवीजन करती रहती थी. इसी उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई. नेहा कुमारी आगे सिविल सेवा की परीक्षा पास कर आईपीएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट की टॉपर नेहा कुमारी की पारिवारिक पृष्ठभूमि नेहा कुमारी के पिता ओम प्रकाश गिरि गांव के मिडिल स्कूल में एक शिक्षक हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी पुत्री की शानदार सफलता पर गर्व है. उन्होंने आगे कहा कि वह बचपन से कुशाग्र बुद्धि की मेधावी छात्रा रही है. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट नेहा कुमारी ने बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट के साइंस स्ट्रीम की छात्रा रही है. वे साइंस स्ट्रीम में 476 अंक (95.2 फीसदी) प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहीं. जबकि विकी कुमार & जहाँगीर आलम को 474 अंक तथा शिवम् कुमार वर्मा & मनीष कुमार जायसवाल को 473 अंक मिला है. बिहार बोर्ड ने 24 मार्च 2020 को इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर इतिहास रच दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि परीक्षा समाप्ति के 42 दिन के बाद बोर्ड ने तीनों संकायों का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया. बिहार बोर्ड ने दूसरी बार मार्च महीने में रिजल्ट जारी किया है. इस बार बिहार बोर्ड के तीनों संकायों का रिजल्ट 80.44 प्रतिशत रहा है. कामर्स, आर्ट और साइंस स्ट्रीम में लड़कियों ने टॉप किया है, जहाँ साइंस स्ट्रीम में नेहा कुमारी ने टॉप किया है तो वहीँ कामर्स स्ट्रीम में कौसर फातिमा ने और आर्ट्स स्ट्रीम में साक्षी कुमार ने टॉप किया है. गत वर्ष बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट में कुल 79.76 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए थे.