Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMIBihar Board 12th result: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, तीनों स्ट्रीम की मेरिट लिस्ट के पहले स्थान पर लडकियों का कब्ज़ा
एबीपी न्यूज़ | 25 Mar 2020 11:16 AM (IST)
बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट के तीनों स्ट्रीम्स का रिजल्ट हुआ जारी, लडकियों ने किया टॉप, यहाँ देखें मेरिट लिस्ट
BSEB Bihar Board Intermediate Result 2020: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. ये नतीजे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. सभी परीक्षार्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं. ये परिणाम बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने 24 मार्च 2020 को शाम को जारी किया. बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट यहाँ से कर सकते हैं चेक बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा में इस बार कुल 80.44 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. इस बार इंटरमीडिएट के आर्ट्स स्ट्रीम में 81.44 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. साक्षी कुमारी ने 474 अंक (94.80 फीसदी) प्राप्त कर आर्ट्स संकाय में टॉप किया है. साइंस वर्ग में नेहा कुमारी ने कुल 476 अंक (95.2 फीसदी) लेकर टॉप किया है. साइंस स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत 77.39 रहा है. वहीँ वाणिज्य संकाय में कौसर फातिमा तथा सुधांशु नारायण चौधरी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया. इन दोनों को 476 – 476 अंक मिले हैं. कामर्स स्ट्रीम में कुल 93.26 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं जो कि तीनों स्ट्रीम में सबसे अव्वल है. यह बोर्ड में कुल पासिंग मार्क से भी अधिक है. इस प्रकार देखा जाय तो इस बार बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम में कला, विज्ञान और वाणिज्य संकायों में लकडियों ने ही पहला स्थान प्राप्त कर टॉप किया है. विदित हो कि बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 3 से 13 फरवरी तक आयोजित की गयी थीं. इस बार इस परीक्षा में करीब 12 लाख पांच हजार 390 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इन परीक्षाओं को सुचारू रूप से आयोजित कराने के लिए प्रदेश भर में 1283 परीक्षा केंद्र बनायें गये थे. परीक्षा को नक़ल मुक्त बनाने के लिए केंद्र पर त्रिस्तरीय मजिस्ट्रेट यानी जोनल, सब जोनल और सुपर जोनल स्तर पर नियुक्त किये गये थे. प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया था. छात्राओं की तलाशी के लिए महिला पुलिस बल की नियुक्ति कि गई थी. बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 26 फरवरी से शुरू हो गया था.